Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

मोटापा कम करने के तरीके | How To Lose Weight Fast & Easy At Home in Many Days


1. 250 ग्राम टमाटर का रस 2-3 महीने तक पीने से वजन कम होता है  

2. करी पत्ते खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ- साथ वजन कम करने में भी सहायक है  

3. पनीर में भरपूर मात्रा में फाइबर , ओमेगा -3 एसिड होने के कारण शरीर में पर्याप्त मात्रा में एनर्जी देता है, भूख कम लगती है  

4. अंकुरित  अनाज में पर्याप्त मात्रा में फाइबर और न्यूट्रिएंट्स पाए जाते है , इन्हे खाने से डाइजेशन बेहतर होता है और वजन भी कंट्रोल में रहता है 

5.  सुबह गुनगुने पानी में शहद और निम्बू मिलाकर पीने से भी वजन जल्दी होता है  

6. हरी व् काली मिर्च में कैप्साइसिन नामक तत्व पाया जाता है , जो भूख कंट्रोल करने में मदद करता है  

7. पुदीना शरीर में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने के साथ - साथ वजन कम करने में भी सहायक है  

8. पपीते का नियमित सेवन करने से भी शरीर की एक्स्ट्रा चर्बी कम हो जाती है  

9. नियमित सुबह खाली पेट गिलास गर्म पानी में चम्म्च धनिये का पेस्ट मिलाकर पीने से शरीर के सारे खराब केमिकल्स दूर होने के साथ- साथ वजन भी नियंत्रित रहता है ।