Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

क्या आपभी खून की कमी से परेशान है | Anemia Natural Treatment In Hindi



1. 1 गिलास सेब का रस, 1 गिलास चुकंदर का रस, और 2 चम्म्च शहद मिलाकर नियमित सेवन करें  

2. नियमित 1 गिलास दूध  के साथ 1 पक्का आम खाने से भी खून बहुत जल्दी बढ़ता है  

3. 2 चम्म्च तिल को 2 घंटे पानी में भीगने के बाद पीसकर पेस्ट बनाकर 1 चम्म्च शहद मिलाकर दिन में 2 बार खाये  

4. गेहूं , चना, मोठ, मूंग को अंकुरित करके निम्बू छिड़ककर सुबह नाश्ते में खाये  

5. खाने में नियमित नमक और लहसुन का सेवन करें  

6. अनंतमूल, दालचीनी, सौंफ की बराबर मात्रा लेकर चाय बनाकर रोजाना सेवन करें  

7. भुट्टे  को सेककर या उसके दाने उबालकर खाने से भी खून की कमी दूर होती है  

8. मूंगफली के दाने गुड के साथ चबाकर खाये  

9. शरपुंखा की पत्तियों और फलियों का 20ml रस में 2 चम्म्च शहद मिलाकर सुबह - शाम सेवन करें  

10. हंसपदी के पौधे का चूर्ण शहद में मिलाकर सेवन करने  से खून तो बढ़ता है साथ ही खून साफ़ भी होता है  

11. जामुन और आंवले का रस बराबर मात्रा में मिलाकर पीने से भी खून की कमी नहीं रहती  

12. नियमित 1 गिलास टमाटर का रस पीने से खून की कमी बहुत जल्दी पूरी हो जाती है  

13. कच्चे सिंघाड़े का सेवन करने से भी शरीर में खून की मात्रा बहुत जल्दी बढ़ती है साथ ही शरीर को शक्ति भी मिलती है  

14. रात को सोते वक्त 1 गिलास दूध के साथ 4-5 पिंड खजूर खाकर सोने से भी खून की कमी नहीं रहती  

15. खाने में नियमित हरी सब्ब्जियों का सेवन करें   

16. खाना खाने के बाद थोड़ा सा गुड खाने से भी खून बढ़ने में मदद मिलती है  

17. दिन में बार ठंडे पानी से नहाये और सुबह के समय थोड़ी देर सूरज की रौशनी में अवश्य बैठे  

18. चाय और कॉफ़ी का सेवन कम  करें ।