Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Mobile, Microwaves Are Harmful To Pregnancy In Hindi

Mobile, Microwaves Are Harmful To Pregnancy In Hindi | Mobile , Microwaves Dangerous During Pregnancy | Cell, MicroWaves Use In Pregnancy May Be Harmful |

आपके मोबाइल फोन की घंटी या वाइब्रेशन गर्भ में पल रहे बच्चे को डराती है।  इससे कई बार उसकी नींद भी टूट सकती है।  न्यूयॉर्क के विकोफ हाइट्स मेडिकल सेंटर के शोध में यह बात सामने आयी है।  इस निष्कर्ष में पाया गया कि छठे से नौवे माह का हर गर्भस्थ शिशु मोबाइल की घंटी बजने पर चौंकता है।  इसलिए महिलाएं मोबाइल को पॉकेट में रखने की बजाय पर्स आदि में रखें।  वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार बच्चों की तुलना में भ्रूण को माइक्रोवेव रेडिएशन का खतरा ज्यादा होता है क्योंकि उनकी त्वचा की परत काफी पतली होती है।  इसलिए प्रेग्नेंसी के दौरान ऐसे उपकरणों का प्रयोग सावधानी से करें।