Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

अनुलोम- विलोम प्राणायाम के फायदे, Anulom- Vilom Paranayam Ke Fayde In Hindi


1. खांसी, जुकाम, साइनस  जैसी बीमारी से बचने के लिए व् इससे रिलीफ पाने के लिए नियमित  प्राणायाम करना चाहिए साइनस के इलाज के लिए  प्राणायाम को बेस्ट माना गया है  

2. यदि वजन बहुत ज्यादा हो गया हो या फिर पेट ज्यादा निकल गया हो तो रेगुलर प्राणायाम करना चाहिए , इससे वजन भी कम होगा और पेट भी अंदर चला जायेगा  

3. कभी - कभी ज्यादा पढ़ाई या काम के प्रेशर की वजह से इंसान डिप्रेशन में चला जाता है और फिर वो डिप्रेशन की दवा लेने लगता है डिप्रेशन को दूर करने का सबसे बेहतर उपाय है प्राणायाम , यह इंसान को डिप्रेशन से बहार निकालता है

4. नियमित प्राणायाम करने से आँख और  कान से संबंधित रोगों में राहत मिलती है। 

5. रेगुलर प्राणायाम करने से शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली में सुधार आता है और यह इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत बनता है । 

6. प्राणायाम को रेगुलर करने से हार्ट से संबंधित समस्या में फायदा मिलता है इससे बॉडी का ब्लड सर्कुलेशन भी सही रहता है साथ ही बॉडी को भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन मिलता है ।

7. प्राणायाम को करने से पूरी बॉडी में ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ जाती है जिससे इंसान खुद को शांत और शांतिपूर्ण महसूस करता है । इसे करने से brain भी शार्प होता है । mind concentration को बढ़ाने के लिए भी यह प्राणायाम करना अच्छा होता है । 

8. नियमित प्राणायाम को करने से फेस पर एक अलग ही तरह की चमक आने लगती है । इसे करने से त्वचा की झुर्रियां और आँखों के नीचे के काले घेरे भी दूर होते है|
  
9. अस्थमा और respiratory से रिलेटेड कोई भी बीमारी के लिए प्राणायाम करना बहुत ही अच्छा होता है रेगुलर प्राणायाम करने से Lungs को राहत मिलती है । 

10. प्राणायाम करने से mind & brain को पीस मिलती है । प्राणायाम क्रोध, चिंता, stress और अनिद्रा जैसी समस्या से भी निजात दिलाता है । Thyroid के इलाज के लिए भी प्राणायाम को बेस्ट माना जाता है।