Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

हींग के फायदे उपाय | Health Benefits Of Hing ( Asafoetida) In Hindi



1. दांतों में कीड़े लगने पर रात को सोते वक्त दांतों में थोड़ी सी हींग दबाकर सोने से कीड़े जल्दी खत्म हो जाते है  

2. काँटा चुभने पर उस स्थान पर हींग का घोल लगाने से दर्द नहीं होता और काँटा भी बाहर निकल जाता है

3. पेट में गैस होने पर 1/4 चम्म्च हींग को गुनगुने पानी के साथ लेने से राहत मिलती है  

4. निमोनिया होने पर 1/2 रती हींग पानी में मिलाकर पीने से कफ पतला होकर बाहर निकल जाता है  

5. पेट में दर्द होने पर हींग को गुड़ के साथ लेने से दर्द जल्दी ठीक होता है 

6.  किसी भी प्रकार के कीड़े के काटने पर हींग को पानी में घोलकर लगाने से दर्द और  विष खत्म हो जाता है

7. पतले दस्त होने पर हींग और कपूर को बराबर मात्रा में लेकर  शहद के साथ  मिलाकर छोटी-छोटी गोलिया बनाकर दिन में 2 बार 2-3 गोली लेने से दस्त जल्दी ठीक होते है

8. हींग को पानी में पीसकर कान में डालने से कान का बहरापन दूर होता है । 

9. दाद, खाज, खुजली होने पर हींग को पानी में घोलकर दाद वाली जगह पर लगाने से आराम मिलता है । 

10. बार- बार  हिचकी आने पर हींग को गुड़ के साथ खाने से आराम मिलता है । 

11. कब्ज होने पर हींग पाउडर में थोड़ा सा मीठा सोडा मिलाकर रात को सोते वक्त लेने से कब्ज की समस्या से छुटकारा मिलता है ।  

12. सरसों के तेल में हींग, लहसुन,और सेंधा नमक मिलाकर अच्छे से गर्म कर लें और ठंडा होने पर जोड़ों पर लगाने या मालिश करने से दर्द ठीक हो जाता है । 

13. हींग के नियमित सेवन से स्त्रियों की मासिक धर्म से जुडी समस्या भी दूर हो जाती है । 

14. सिर में दर्द होने पर हींग को पानी में घोलकर माथे पर लेप करने से दर्द ठीक हो जाता है । 

15. गला बैठने पर हींग को गर्म पानी में मिलाकर गरारे करने से गला जल्दी ठीक हो जाता है।

16. बवासीर होने पर हींग का लेप करने से बवासीर में जल्दी आराम मिलता है ।

17. उलटी आने पर हींग को पानी में घोलकर पेट पर लेप करने से उलटी आना बंद हो जाती है । 

18. पीलिया होने पर हींग को गूलर के सूखे फूलों के साथ लेने से आराम मिलता है साथ ही हींग को पानी में घोलकर आँखों पर लगाने से जल्दी आराम मिलता है ।