Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

ज्यादा Cold Drinks पीने के नुक्सान | Side Effects Of Cold Drinks In Hindi


1. कोल्ड ड्रिंक में ज्यादा मात्रा में शुगर होने के साथ-साथ हाई कैलोरी होने के कारण डायबिटीज होने का खतरा ज्यादा रहता है  

2. कोल्ड ड्रिंक्स में पानी से ज्यादा केमिकल्स पाये जाते है जो एसिडिटी को पैदा करते है जिसके कारण अलसर भी हो सकते है

3. कोल्ड ड्रिंक्स में ज्यादा मात्रा में शुगर, fructose जैसे calorie वाले तत्व पाये जाते है जो sugar लेवल को बढ़ाते है साथ ही मोटापे का कारण भी बनते है  

4. कई कोल्ड ड्रिंक्स में caffeine ज्यादा मात्रा में होने के  कारण शरीर में पानी की कमी हो सकती है जो डिहाइड्रेशन जैसे रोग पैदा कर सकता है  

5. कोल्ड ड्रिंक्स में phosphoric एसिड होने के कारण कैल्शियम को सोखने से रोकता है जिसके कारण हड्डियां काफी हद तक कमजोर हो जाती है  

6. कोल्ड ड्रिंक्स पीने से fructose बहुत आसानी  से fat में  बदल जाता है जिसके कारण लिवर से संबंधित समस्या भी हो सकती है  

7. कोल्ड ड्रिंक्स में केमिकल  होने के कारण कैंसर जैसे खतरनाक रोग को बढ़ावा दे सकते है


8. कोल्ड ड्रिंक्स के सेवन से दांतों से संबंधित कई समस्याओं  का सामना करना पड़ सकता है

9. ड्रिंक्स में पाया जाने वाला केमिकल dopamine, जो ढेर सारी शुगर ब्रेन को रिलीज़ करता है जिसके कारण इसको पीने की लत भी लग सकती है।