Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

अजवाइन के फायदे | Health & Beauty Benefits For Ajwain ( Carom Seeds) In Hindi


1. जुकाम और सिर दर्द होने पर 1 चम्म्च अजवायन को किसी साफ़ कपड़े में पोटली की तरह बाँध कर बार सुंघने से जल्दी आराम मिलता है  

2. खांसी होने पर 1 गिलास पानी में 1 चम्म्च अजवायन डालकर 1/2
गिलास पानी रहने तक उबाल लें  और ठंडा होने पर दिन में बार सेवन करने से खांसी ठीक हो जाती है

3. पेट में दर्द होने पर 1/2 चम्म्च अजवायन को 1 चुटकी काला नमक मिलाकर गर्म पानी के साथ सेवन करने से दर्द जल्दी ठीक हो जाता है  

4. 1 कप पानी में 1/2 चम्म्च  अजवायन, 4 काली मिर्च, 4 तुलसी के पत्ते, 1 चुटकी काला नमक मिलाकर अच्छे से उबालकर पीने से कब्ज की समस्या में राहत मिलती है  

5. पेट में एसिडिटी या गैस बनने पर 1/2 चम्म्च अजवायन, 2 काली मिर्च पाउडर, 1 चुटकी खाने का सोडा मिलाकर भोजन के बाद पानी के साथ  सेवन करने से आराम मिलता है |

6.  शीत पित्त होने पर अजवायन को गुड़ के साथ लेने से शीत पित्त जल्दी ठीक हो जाता है  

7. कान में दर्द होने पर अजवायन के तेल की 2-3 बुँदे कान में डालने से दर्द ठीक हो जाता है

8. सिर में दर्द होने पर अजवायन को गर्म पानी के साथ लेने से फायदा मिलता है । 

9. अजवायन के तेल से जोड़ों की मालिश करने से दर्द ठीक हो जाता है । 

10. ज्यादा शराब पीने के कारण उलटी आने पर अजवायन का सेवन करने से उलटी आना बंद हो जाती है । 

11. मुंह से बदबू आने या छाले होने पर रात को खाना खाने के बाद अजवायन को माउथ फ्रेशनर की तरह यूज़ करने से दुर्गंद आना बंद हो जाती है ।

12. दांत में दर्द होने पर अजवायन को पानी में उबालकर उस पानी से गरारे या कुल्ला करने से दर्द ठीक हो  जायेगा । 

13. अजवायन और काली मिर्च के सेवन से अस्थमा  के रोगी को काफी राहत मिलती है । 

14. पेट में कीड़े होने पर 1/2 चम्म्च अजवायन को गोमूत्र के साथ सेवन करने से कीड़े मल के द्वारा बाहर निकल जाते है । 

15. सफेद पानी की समस्या होने पर अजवायन को गन्ने के सिरके के साथ सेवन करने से आराम मिलता है । 

16. प्रेगनेंसी के दौरान अजवायन का सेवन जरूर करना चाहिए । इससे खून तो साफ़ रहता ही है साथ ही शरीर में रक्त का प्रवाह भी बना रहता है । 

17. सरसों के तेल में अजवायन डालकर गर्म करके इस तेल से जोड़ों की मालिश करने से दर्द ठीक हो जाता है ।

18. 2 चम्म्च अजवाइन को पीसकर उसमें 4 चम्म्च दही मिलाकर पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाने से मुहांसों से जल्दी छुटकारा मिलता है।

19. बच्चों की मिट्टी खाने की आदत छुड़ाने के लिए रात को सोते वक्त 1 चम्म्च अजवाइन पाउडर नियमित खिलाने से फायदा मिलता है । 

20. 2 चम्म्च अजवाइन, 1 चम्म्च फिटकरी को पीसकर 1 कप छाछ में मिलाकर रात को सोते वक्त बालों की जड़ों में लगाने से सिर की जूं मर कर बाहर निकल जाती है । 

21. अजवाइन पीसकर बराबर मात्रा में सरसों के तेल में मिलाकर उसमें गत्ते के टुकड़ों को भिगो कर कमरे में चारों कोनों में लटका देने से मच्छर कमरे से भाग जाते हैं। 

22. अजवाइन और गुड़ को बराबर मात्रा में मिलाकर 1-1 चम्म्च दिन में 4 बार खाने से किडनी का दर्द ठीक हो जाता है ।