Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

बर्फ के टुकड़े से चेहरा चमकाएं | Ice Cube (Barf Ke Tukde) Benefits in Hindi |


1. बर्फ के टुकड़े को साफ़ कपड़े में लपेटकर चेहरे पर 5 मिनट तक गोल -गोल घुमाकर मसाज करने से चेहरे का ब्लड सर्कुलेशन तेज हो जाता है जिससे चेहरा जल्दी ग्लो करने लगता है


2. हफ्ते में 2-3 बार चेहरे पर बर्फ का टुकड़ा रब करने से चेहरे पर झुर्रियां जल्दी नहीं पड़ती जिससे लम्बे समय तक जवां  बने रहते है

3. मुहांसे या एक्ने होने पर बर्फ के टुकड़े को कपड़े में लपेटकर मुहांसों पर मसाज करने से जल्दी आराम मिलता है साथ ही चेहरे का एक्स्ट्रा आयल भी बाहर निकलता है  

4. आँखों के थकने  या जलन होने पर बर्फ के टुकड़े से आँखों के चारों तरफ मसाज करने से जलन दूर हो जाती है  

5. Sun Burn या Sun Tan होने पर बर्फ के टुकड़े से मसाज करने से इस समस्या से जल्दी राहत मिलती है  

6. बर्फ के टुकड़े से चेहरे का makeup बहुत जल्दी उतर जाता है

7. दांत में दर्द होने पर बर्फ के टुकड़े को मसूड़ों पर थोड़ी देर रखने से दर्द ठीक हो जाता है  

8. मेकअप करने से पहले बर्फ का टुकड़ा चेहरे पर रब करने से  मेकअप जल्दी खराब नहीं होता और लम्बे समय तक टिका रहता है  

9. नकसीर होने पर बर्फ का टुकड़ा नाक के चारों तरफ रखने से नाक से खून निकलना बंद हो जाता है  

10. चेहरे की एक्स्ट्रा चर्बी हटाने के लिए बर्फ के टुकड़े से चेहरे की नियमित मसाज करने से चेहरा का फैट कम हो जाता है  

11. जल जाने के तुरंत बाद बर्फ का टुकड़ा जले स्थान पर मलने से जलन शांत हो जाती है और छाले भी नहीं पड़ते|

12. किसी भी प्रकार की अंदरूनी चोट लगने पर तुरंत बर्फ मलने से खून नहीं जमता और दर्द भी कम हो जाता है ।

13. चोट लगने के कारण खून बहने पर बर्फ की पट्टी बांधने से खून निकलना बंद हो जाता है । 

14. मोच आने पर उस जगह पर तुरंत बर्फ लगाने से सूजन नहीं आती । 

15. गले में खरास होने पर बर्फ का टुकड़ा लेकर गले के बाहर धीरे - धीरे मलने पर खरास में आराम मिलता है । 

16. गठिया के दर्द को दूर करने के लिए दर्द वाली जगह पर बर्फ का टुकड़ा 2 मिनट रखे फिर हटा दें, फिर 2 मिनट रखे फिर हटा दें ऐसा  8-10 बार करने से दर्द में आराम मिलता है ।