Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

छाछ या लस्सी पीने के फायदे | Benefits Of Butter Milk| chhachh lssi ke fayde


1. छाछ में भी कैल्शियम की मात्रा अधिक होती है इसलिए छाछ के नियमित सेवन से हड्डियां मजबूत बनती है  

2. 2 गिलास छाछ में भूना  हुआ जीरा , काली मिर्च पाउडर, सेंधा नमक मिलाकर पीने से खाना बहुत जल्दी पच जाता है  

3. 1 कप छाछ में 10 ग्राम हल्दी मिलाकर दिन में 3-4 बार पीने से पीलिया रोग बहुत जल्दी ठीक हो जाता है

4. छाछ का नियमित सेवन करने से बवासीर , मूत्र विकार , त्वचा संबंधी बिमारियों से बचाव रहता है  

5. एसिडिटी , सीने में जलन , पेट से संबंधित समस्या होने पर 1 गिलास छाछ में जीरा मिलाकर पीने से तुरंत आराम मिलता है  

6. गर्मियों में शरीर में पानी की कमी होने पर दिन में 3-4 बार छाछ का सेवन करने से पानी की कमी जल्दी पूरी हो जाती है  

7. छाछ में  हेल्दी बैक्टीरिया और कार्बोहाइड्रेट्स होते हैंसाथ ही लैक्टोस शरीर में आपकी रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढाता है

8. छाछ में Vitamin A, C, E, K, B पाए जाते है जो शरीर के पोषण की जरूरत को पूरा करते है  

9. छाछ में सभी पोषक तत्व जैसे लोहा, जस्ता, फास्फोरस और पोटेशियम पाया जाता हैजोकि  शरीर के लिये बहुत ही जरुरी मिनरल होते है। 

10. छाछ में कैलोरी और फैट कम होता है इसलिए नियमित 1 गिलास छाछ का सेवन करने से मोटापा नियंत्रित रहता है  

11. गर्मियों में छाछ का सेवन जरूर करना चाहिए छाछ हमे गर्मी से होने वाली कई बिमारियों से बचाती है जैसे लु लगना, शरीर में पानी की कमी, दस्त, हैजा, आदि|