Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

केले के फूल खाने के फायदे | Health Benefits Of Banana Flower For Your Body


1. डायबिटीज के रोगी को केले के फूलों का सेवन जरूर करना चाहिए केले के फूलों से इन्सुलिन लेवल को काफी हद तक कम किया जा सकता है

2. केले के फूलों में  मैग्नीशियम अधिक मात्रा में पाया जाता है इसके सेवन से स्ट्रेस लेवल बहुत जल्दी कम हो जाता है  

3. केले के फूलों में एंटीऑक्सीडेंट होते है जो फ्री रेडिकल्स से लड़ने में मदद करते है जिसके कारण कैंसर,हार्ट की बीमारी , जैसे रोगों से बचाव होता है  

4. यदि पेट में दर्द, एसिडिटी, या पेट फुला हुआ है तो केले के फूलों का सेवन करने से आराम मिलता है  

5. केले के फूलों का सेवन करने से महिलायों  के पीरियड्स रेगुलर हो जाते है साथ ही पीसीओएस से भी राहत मिलती है  1 कप केले के फूलों को पकाकर दही के साथ खाने से शरीर में प्रोजिस्ट्रॉन का स्तर बढ़ता है साथ ही अधिक हो रही ब्लीडिंग भी कम हो जाती है

6. केले के फूलों में आयरन अधिक मात्रा में होता है इसके नियमित सेवन से शरीर में हो रही खून की कमी को जल्दी पूरा किया जा सकता है

7. दूध पिलाने वाली महिलायों को केले के फूलों का रेगुलर सेवन करना चाहिए जिससे उनकी दूध की  मात्रा  में अधिक वृद्धि होती है  

8. केले के फूल Pathogenic बैक्टीरिया से शरीर को बचाते है