Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

पायरिया के घरेलू उपाय और नुस्खे | Home Remedies for Pyorrhea


1. तुलसी के पत्तों के पाउडर को सरसों के तेल में मिलाकर दांतों और मसूड़ों पर धीरे - धीरे मशलें  

2. नीम के पत्तों को पीसकर थोड़ा कपूर मिलाकर दिन में बार दांतों और मसूड़ों पर मशलें  

3. हर रोज खाना खाने के बाद 5 ग्राम काले तिल खाने से भी काफी फायदा मिलता है  

4. नियमित सरसों के तेल में नमक मिलाकर दांतों की मालिश करने से भी पायरिया रोग ठीक हो जाता है  

5. हल्दी पाउडर में तिल का तेल मिलाकर सुबह - शाम दांतों पर मसलने से भी मसूड़ों की सूजन खत्म होती है साथ ही खून निकलना भी बंद हो जाता है  

6. 1/2 चम्म्च काली मिर्च पाउडर में 1 चम्म्च नमक मिलाकर सुबह शाम दांतों व् मसूड़ों की मालिश करने से भी मसूड़ों की सूजन कम होती है 


7. 200 ml अरण्डी का तेल, 5 ग्राम कपूर, 100 ml शहद मिलाकर अच्छे से मिक्स करलें अब नीम के दातुन को इस मिश्रण में डुबोकर दांतों व् मसूड़ों पर हल्के हाथों से मलें , कुछ ही दिनों में पायरिया रोग ठीक हो जाता है