Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

फोड़े -फुंसी का देसी घरेलु इलाज | Boils Natural Home remedy Treatment In Hindi



1. 4 चम्म्च नीम की पत्तियों का रस, 6 चम्म्च सरसों का तेल इन दोनों को पानी में मिलाकर उबाले जब सारा पानी उबल कर सुख जाये तो उस काढ़े को निचे उतार लें ठंडा होने के बाद इस मरहम को हर प्रकार के फोड़े , फुंसियों तथा जख्मों पर लगाने से लाभ होगा  



2. 100 ग्राम लहसुन के रस को 200 ग्राम पानी में मिलाकर हल्की आंच पर पका लें अब इस लेप को फोड़े - फुंसियों  या किसी भी प्रकार के जख्म , चोट पर लगाने से रोगी जल्दी ठीक हो जाता है  


3. गेहूं के हरे पौधे को पीसकर इसकी लुगदी को जख्मों पर पट्टी के रूप में बांधने से हर प्रकार के जख्म फोड़े - फुंसियाँ ठीक हो जाते है  


4. तुलसी के पत्तों को छाया में सुखा कर और उन्हें बारीक पीस कर छान लें चोट लगने पर जहाँ घाव हो वहां  पर इसे छिड़क दें दिन में 4-5बार इसे छिड़कने से कुछ ही दिनों में छाव भर जाएंगे