Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

दालचीनी और शहद साथ खाने के रामबाण फायदे , Health Benefits With Cinnamon Or Honey



1. हार्ट को हेल्थी बनाने के लिए और दिल की बीमारी पर कंट्रोल रखने के लिए दालचीनी मददगार होती है क्योकि यह दिल की धमनियों में कोलेस्ट्रॉल को जमने से रोकती है दालचीनी और शहद को गर्म पानी के साथ भी ले सकते है या चाय में डालकर पी सकते है इसके सेवन से हार्ट अटैक का  खतरा भी कम हो जाता है  

2. दालचीनी और शहद के सेवन से कान के रोग भी दूर होते है बहरेपन की समस्या को भी खत्म करता है  दालचीनी तेल की कुछ बूंदे कान में डालने से फायदा मिलता है| 
 
3. शहद और दालचीनी के पेस्ट को सोने से पहले चेहरे पर लगाये और सुबह गर्म पानी से चेहरा धो लें इससे चेहरा चमकने लगेगा

4. गंजेपन या बालों के गिरने की समस्या में गर्म जैतून के तेल  में 1 चम्म्च शहद और 1 चम्म्च दालचीनी मिलाकर पेस्ट बनाकर सिर और बालों में लगाये और 25 मिनट बाद   सिर  धो लें , काफी फायदा मिलेगा |

5. 1 गिलास पानी में 1 चम्म्च दालचीनी पाउडर मिलाकर 3-4 मिनट उबाल लें , अब इसमें 2 चम्म्च शहद मिलाकर सुबह नाश्ता करने से आधा घंटा पहले पिये , रात को सोने से पहले भी इसका सेवन करने से एक्स्ट्रा फैट धीरे -धीरे बर्न हो जाता है  

6. नियमित रूप से दालचीनी और शहद का सेवन करने से तनाव से राहत मिलती है साथ ही याद्दाश्त भी बढ़ती है  

7. पेट के कैंसर या हड्डी के बढ़ जाने पर दालचीनी और शहद का सेवन करने से फायदा मिलता है  

8. दालचीनी और शहद का मिश्रण शरीर की इम्युनिटी पावर को भी बढ़ाता है जिससे बिमारियों से लड़ने के लिए शरीर ज्यादा ताकतवर बन जाता है  

9. 1 चम्म्च शहद में 1 चुटकी दालचीनी पाउडर मिलाकर खाने से जुकाम में आराम मिलता है दालचीनी और शहद को गुनगुने पानी में मिलाकर भी सेवन कर सकते है

10. अपच, गैस, पेट दर्द, एसिडिटी, उलटी दस्त होने पर भी दालचीनी का पाउडर काफी आराम दिलाता है साथ ही भोजन का पाचन भी बेहतर होता है। शहद और दालचीनी साथ लेने से पेट के अलसर जड़ से खत्म हो जाते है|