Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

पसीने की बदबू दूर करने के घरेलु तरीके और नुस्खे| Body Odour Naturally Treatment



1. नहाने के पानी में 1 निम्बू का रस मिलाकर नहाने से पसीने की बदबू दूर हो जाती है।

2.  नहाने के बाद बेकिंग सोडा को पसीने वाली जगह पर लगाने से बदबू से छुटकारा मिलता है । 

3. आलू के टुकड़ों को पसीने वाली जगह पर मलने से बदबू चली जाती है 

4. बेलपत्र को पीसकर शरीर पर थोड़ी देर लगाने से बदबू से छुटकारा मिलता है । 

5. नियमित 1/2 कप मूली का रस पीने से भी बदबू खत्म हो जाती है । 

6. नियमित 1 गिलास टमाटर का रस पीने या नहाने के पानी में 3-4 टमाटर का रस मिलाकर नहाने से बदबू  चली जाती है । 

7. नियमित 1/4 कप गेहूं की घास का रस पीने से भी बदबू चली जाती है । 

8. दिन में 10-12 गिलास पानी जरूर पिये । 

9. हमेशा कॉटन के और ढीले कपड़े पहने । 

10. पसीने वाली जगह पर 2-3 मिनट फिटकरी मलने से भी बदबू से राहत मिलती है|