Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

बेकिंग सोडा के फ़ायदे | Health & Beauty benefits of Baking Soda


1. बैकिंग सोडा में पानी मिलाकर गाढ़ा  पेस्ट बनाकर रोजाना इस पेस्ट से दांतों की सफाई करने से दांतों का पीलापन दूर होता है  

2. 3 चम्म्च बैकिंग सोडा में 1 चम्म्च पानी मिलाकर पेस्ट बनाकर चेहरे पर 3-4 मिनट  हल्के से मसाज करने से चेहरे की scrubing अच्छे से होती है  

3. शरीर की बदबू वाली जगह पर बैकिंग पाउडर लगाने से दुर्गंद आना बंद हो जाती है

4. 1 गिलास पानी में 1 चम्म्च बैकिंग सोडा मिलाकर पीने से पेट की गैस , एसिडिटी, जलन जैसी  समस्या  से जल्दी राहत मिलती है

5. किसी कीड़े के काटने पर बैकिंग सोडा में पानी मिलाकर काटने वाली जगह पर लगाने से खुजली और जलन खत्म हो जाती है

6. बैकिंग सोडा को शैम्पू  में मिलाकर बाल  धोने से डैंडरफ  की समस्या दूर होती है  

7. 1 मग  गर्म  पानी में 3 चम्म्च बेकिंग सोडा मिलाकर उसमे कंघी और हेयर ब्रश को 5-10 मिनट डुबोकर रखने से कंघी साफ़ हो जाती है  

8. चांदी के बर्तन और गहनों को बैकिंग सोडा से साफ़ करने से वो बिलकुल नये  जैसे दिखने लगते है  

9. 1 कटोरी में बैकिंग सोडा डालकर फ्रिज में रखने से फ्रिज की बदबू दूर होती है

10. बैकिंग सोडा का  पेस्ट बनाकर sun tan  या sun burn वाली जगह पर रोज लगाने से काफी फायदा मिलता है  

11. बैकिंग सोडा को पानी में मिलाकर अंडर आर्म्स , घुटनों और कहानियों पर लगाने से कालापन दूर होता है

12. ब्लैक हैड या मुहांसे होने पर बैकिंग सोडा का पेस्ट बनाकर मुहांसों और ब्लैक हेड पर 15 मिनट लगाने से काफी फायदा मिलता है  

13. शरीर पर मस्से या गांठ  होने पर बैकिंग सोडा को अरण्डी के तेल में मिलाकर पेस्ट बनाकर रात को सोते वक्त नियमित लगाने से कुछ  ही दिनों में मस्से ठीक हो जाते है  

14. 2  लीटर पानी में 1/2 कप बैकिंग सोडा मिलाकर उसमे 30 मिनट तक पैर रखने  के बाद अच्छे से पोंछकर  क्रीम लगाने से पैर मुलायम होते है साथ ही सारी  गंदगी भी दूर होती है