Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

नाखूनों के रंग से कैसे पता चलती है बीमारियां | Know Desease With Your Nail Color |


1. यदि नाख़ून अंदर की तरफ मुड़े हुए है तो यह ब्लड में आयरन की कमी का संकेत देते है  

2. यदि नाख़ून बाहर की तरफ या चम्म्च की तरह  मुड़े हुए है तो यह ल्यूकेमिया बीमारी का संकेत देते है |

3. यदि नाखूनों के रंग में नीलापन जाता है तो यह आक्सीजन  की कमी का संकेत है यह साँस की बीमारी या दिल  की बीमारी के कारण हो सकता है  

4. यदि नाखूनों  पर खड़ी डार्क लाइन्स हो जाती है तो यह मेलानोमा, जो एक तरह का स्किन कैंसर होता है  उसकी तरफ संकेत करते है  

5. यदि नाख़ून पीले या मोटे हो जाते है तो यह फंगल इन्फेक्शन की तरफ संकेत देते है इसमें हाथों , पैरों के नाखूनों के ऊपरी सिरे पर सफेद या पीले धब्बों से शुरुवात होती है  

6. यदि नाखूनों पर आड़ी सफेद लाइने हो जाती है तो यह किड़नी की बीमारी का संकेत है साथ ही प्रोटीन की कमी और लिवर की गड़बड़ी का भी संकेत है  

7. यदि नाख़ून आसानी से टूट जाते है तो यह थॉयराइड जैसी बीमारी की और संकेत करते है