Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

माइग्रेन के दर्द का घरेलु इलाज| How To Get Rid Of Migraine Naturally Home Remedies


1. निम्बू के छिलकों को सुखाकर पीसकर उसका पेस्ट बनाकर सिर के दर्द वाली जगह पर लगाने से दर्द में आराम मिलता है  

2. 5 ग्राम सूखा धनिया , 5 ग्राम मिश्री , 5 ग्राम सौंफ को मिक्स करके पीसकर पाउडर बना लें इस पाउडर का 3-3 ग्राम सुबह, दोपहर , शाम को नियमित सेवन करने से फायदा मिलता है |

3. 5 ग्राम लौंग को पानी में पीसकर हल्का सा गर्म करके कनपटी पर लेप करने से दर्द में आराम मिलता है । 

4. सूर्योदय से पहले दूध के साथ गर्म जलेबी खाने से भी दर्द ठीक हो जाता है । 

5. चावल की खीर में शहद मिलाकर नियमित खाने से भी माइग्रेन का दर्द ठीक हो जाता है । 

6. 3 ग्राम काली मिर्च को 5 ग्राम मिश्री में मिलाकर पीसकर सुबह खाली पेट पानी के साथ लेने से भी आराम मिलता है । 

7. नियमित 8-10 तुलसी के पत्ते शहद में मिलाकर चबाकर खाने से भी दर्द धीरे -धीरे ठीक हो जाता है । 

8. 5 ग्राम हींग को पानी में घोलकर माथे पर लेप करने से भी दर्द ठीक हो जाता है । 

9. लहसुन के रस की 2-3 बुँदे नाक में डालने से भी माइग्रेन के दर्द में आराम मिलता है । 

10. पुदीने के तेल से 8-10  मिनट माथे की मालिश करने से भी दर्द ठीक हो जाता है । 

11. सुबह खाली पेट 1 कप अंगूर के रस का नियमित सेवन करने से भी सिर के दर्द में आराम मिलता है । 

12. साफ़ कपड़े को सिरके में डुबोकर दर्द वाली जगह पर रखने से दर्द ठीक हो जाता है । 

13. टी ट्री आयल से 5-10 मिनट माथे पर मसाज करने से दर्द में फायदा मिलता है ।