Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

थायराइड की समस्या के घरेलु उपाय | Thyroid Natural Home Remedies Treatment At Home



1. नियमित सुबह खाली पेट 1/2 कप गेहूं की घास का रस पीने से Thyroid में काफी फायदा होता है । 

2. 5 ग्राम मुल्ठी शहद में मिलाकर हर रोज खाने से Thyroid ग्रंथि का बढ़ना रुक जाता है साथ ही Thyroid के कारण होने वाली थकान से भी राहत मिलती है । 

3. Thyroid के रोगी को नियमित अदरक का सेवन अवश्य करना चाहिए । 

4. सुबह खाली पेट 1 गिलास लोकी का रस पीने से भी काफी फायदा मिलता है ।  

5. 2 गिलास पानी में 1 चम्म्च हरे धनिये की चटनी मिलाकर दिन में 2 बार पीने से thyroid में  बहुत फायदा होगा ।

6. रात को सोते वक्त 1 गिलास गाय के दूध के साथ 1 चम्म्च अश्व्गन्धा लेने से Thyroid में आराम मिलता है । 

7. निम्बू की पत्तियों की चाय बनाकर पीने से भी Thyroid में आराम मिलता है । 

8. आयोडीन युक्त नमक का सेवन करें । 

9 हर रोज दूध, दही का सेवन जरूर करें ।

10. ज्यादा चाय, कॉफी, मिर्च मशालों का सेवन ना करें ।

11. ज्यादा फल - सब्ब्जियों और साबुत अनाज का सेवन करें ।