Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

घमोरियां के घरेलु उपाय | Prickly Heat Natural Home Remedy In Hindi




1. बेसन को पानी में घोलकर घमोरियां वाले स्थान पर लेप करें सूखने पर ठंडे पानी से धो लें  

2. चंदन पाउडर और धनिया पाउडर को बराबर मात्रा में लेकर गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बनाकर शरीर पर लेप करें और थोड़ी देर बाद ठंडे पानी से धो लें  

3. नहाने से पहले जौ के आटे को पानी में मिलाकर घमोरियां पर लगाने से आराम मिलता है  

4. बर्फ के टुकड़े को सूती कपड़े में लपेटकर घमोरियां पर हल्के हाथों से रगड़े ऐसा दिन में 2-3 बार करें  

5. नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर उस पानी से नहाने से घमोरियां में आराम मिलता है  

6. मुल्तानी मिट्टी को गुलाब जल या पानी में मिलाकर पेस्ट बनाकर घमोरियां पर लगाने से जलन व् खुजली में आराम मिलता है  

7. हल्दी पाउडर, मेथी पाउडर और नमक को मिलाकर नहाने से पहले घमोरियां पर लगाये और 5 मिनट बाद ठंडे पानी से नहा लें , जल्दी आराम मिलता है  

8. एलोवेरा का गूदा घमोरियां पर लगाने से घमोरियां के दाने धीरे - धीरे ठीक हो जाते है  

9. 2 कप ठंडे पानी में 1 चम्म्च बैकिंग सोडा मिला लें फिर सूती कपड़े को इस पानी डुबोकर घमोरियां पर रखने से काफी फायदा मिलता है  

10. आम की गुठली के पाउडर को पानी में मिलाकर घमोरियां पर लगाने से भी आराम मिलता है  

11. सरसों के तेल को पानी में अच्छे से मिलाकर घमोरियां पर लगाने से भी राहत मिलती है  

12. मुल्तानी मिट्टी में दही मिलाकर घमोरियां पर लेप करने से जल्दी छुटकारा मिलता है  

13. बारिश के पानी में नहाने से घमोरियां ठीक हो जाता  है