Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Perfect Home Beauty Product | Homemade Beauty Treatment

Perfect Home Beauty Product | Homemade Beauty Treatment In Hindi | Best Indian Homeremedies Skin Care In Hindi| Best Home Beauty Product होम ब्यूटी प्रोडक्ट है परफेक्ट 

सप्ताह भर में बेदाग गोरापन वरना पैसे वापिस ', ' पिंम्लस के साथ दाग भी चले जाएंगे ', ' आंखो के नीचे काले घेरे के लिए सबसे उपयुक्त क्रीम ', ' फेशियल बस 15 मिनट में ' न जाने ऐसे कितने लुभावने विज्ञापन टीवी पर रोज दिखाए जाते है , जो सुंदरता में चार चांद लगाने का दावा करते है । लेकिन हमारे देश में आज भी ऐसी महिलाएं है जो मार्केट में मौजूद इन तमाम ब्यूटी प्रोडक्ट्स की जगह घरेलू ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर ही विश्वास करती है उनका मानना है कि मार्केट में मिलने वाले प्रोडक्ट स्किन पर साइड इफ़ेक्ट डालते है , जबकि घर पर बने प्रोडक्ट पूरी तरह से नेचुरल और सुरक्षित होते है । पार्लर में जो प्रोडक्ट यूज़ किये जाते है, वो कई बार स्किन को सूट नहीं करते वैसे घर में बने उबटन से किया गया फेशियल काफी असरदारी होता है हफ्ते में एक बार फेस की अच्छे से मसाज करने के बाद हल्दी के पानी से स्टीम लें।  फिर केले और पपीते का पेस्ट चेहरे पर लगाये इस पेस्ट को यूज़ करने से चेहरा बिल्कुल निखर सा जाता हैं।

घरेलू प्रोडक्ट यूज़ करने से फायदा तो होता ही है साथ ही किसी तरह का कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं होता अगर आपकी स्किन ऑयली है तो सप्ताह में तीन बार मुल्तानी मिट्टी के साथ हल्दी मिलकर चेहरे पर लगाये जिससे स्किन ग्लो करती है और पिम्पल्स भी नहीं होते।  इसके अलावा टमाटर और केले का पेस्ट चेहरे पर लगाना चाहिए । फेसिअल के लिए कच्चे दूध का इस्तेमाल करना चाहये

क्रीम या ब्यूटी प्रोडक्ट को तभी यूज़ करना चाहिए जब किसी पार्टी या फंक्शन में जाना हो।  अधिकतर घर पर बनी चीजों का ही प्रयोग करना चाहिए । सर्दियों में स्किन काफी रूखी हो जाती है ऐसे में बाजार में मिलने मॉश्चराइजर ज्यादा प्रभावी भी नही होते और महगें भी होते है इसलिए उन दिनों में रात को सोने से पहले नींबूऔर ग्लीसरीन लगानी चाहिए । सुबह नहाने से पहले सरसों के तेल से मालिश करनी चाहिए इससे त्वचा सर्दियों में रूखी नही होती । मेरा मानना है कि मार्केट में मिलने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट का जितना कम उसे किया जाये वो बेहतर है।