Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Junk Food Is Unhealthy For Pregnant Women

Junk Food Is Unhealthy For Pregnant Women।  Harmful Effects Of Eating Junk Food During Pregnancy | Artical Of Junk Food In Hindi| Eating Junk Food While Pregency Affects Baby | Why Is Junk Food Bad For Pregnant

आमतौर पर जंकफूड की ओर पुरुषों की वजाय महिलाओं का झुकाव ज्यादा होता है।  एक नए शोध में बताया गया है कि टीनेजर में स्वास्थ्यवर्धक भोजन से पुरुषों में जंक फूड के प्रति लगाव कम किया जा सकता है , लेकिन महिलाओं में इसकी संभावना कम होती है।  एक मैगजीन के मुताबिक, जंक फूड के प्रति झुकाव की तीव्रता काफी हद तक, गर्भावस्था के अंतिम दिनों में माता के आहार पर निर्भर करती है।  युवा होने के दौरान जंक फूड से जुडी दो महत्वपूर्ण विंडो हैं। 

बच्चों के लिए नुकसान दायक 
ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड विश्वविद्यालय में डॉक्टर रहीं रिसचर जेसिका गुगुशेफ ने बताया, ' मनुष्यों में गर्भावस्था के अंतिम दिनों में मां का ज्यादा जंक फूड लेना, गर्भावस्था के शुरूआती दिनों में उसके जंकफूड लेने की अपेक्षा बच्चे के लिए कहीं ज्यादा नुकसानदायक हो सकता है। ' गुगुशेफ ने कहा, शोध में यह भी बताया गया है कि यदि माता ने गर्भावस्था के शुरूआती दिनों में जंकफूड खाया है, तो गर्भावस्था के अंतिम दिनों में उसे कम करके बच्चे पर पड़ने वाले इसके नकरात्मक प्रभावों को रोका जा सकता है। ' अध्ययन के अनुसार, दूसरी महत्वपूर्ण विंडो टीनेजर के दौरान जंक फूड के प्रति लगाव को दूर करने की है।  गुगुशेफ ने बताया, ' हमने पुरुषों और महिलाओं में अंतर पाया।  प्रयोगों ने दर्शाया कि पुरुष, किशोरावस्था के दौरान जंक फूड की प्रयोरिटीज को बदल सकते हैं, लेकिन महिलाएं ऐसा नहीं कर पातीं। '