Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Gharelu Nuskhe ( Home Remedies ) For Kill Mosquito

Gharelu Nuskhe ( Home Remedies ) For Kill Mosquito In Hindi | Desi Farmule To Kill Mosquito | Gharelu Upaye Machchar Marne Ke | Mosquito Kill Gharelu Nuskhe

गर्मी की शुरुआत के साथ ही मच्छर भी आपको तंग  करने लगेंगे । ऐसे में कुछ प्राकृतिक तरीकों को अपनाकर भी मच्छरों से दूरी बनाई जा सकती है । 

लौंग के तेल की महक 
कई शोधों में यह प्रमाणित हो चुका है कि लौंग के तेल की महक से मच्छर दूर भागते है । लौंग के तेल को नारियल तेल में मिलाकर त्वचा पर लगाएं , मच्छर पास आने में भी कतरायेगे । 

नीम का तेल प्रभावी 
अमरीका की नेशनल रिसर्च काउंसिल ने भी अपने शोध में माना है कि नीम का तेल किसी भी रिपेलेंट से अधिक प्रभावी है । इतना ही नहीं , इसका पेड़ लगाने से भी मच्छर कम आते है । 

अजवायन  पाउडर भी आजमाएं 
एक थाई शोध के अनुसार अजवायन से मच्छर दूर रहते है , जिन जगहों पर मच्छर अधिक आते है , वहां पर अजवायन छिड़क दें या अजवायन का पाउडर डाल दें । 

सोयाबीन तेल की मसाज 
सोयाबीन तेल से  त्वचा की हल्की मसाज करें । इससे मच्छर दूर रहेंगे । इसके अलावा  यूकोलिप्टस का तेल भी बहुत कारगर है । 

गेंदे का फूल भगाता मच्छर
गेंदे के फूल की सुगंध न सिर्फ आपको ताजगी से भर देती है बल्कि  मच्छर भी भगाती है । गेंदे का पौधा न सिर्फ अपने बगीचे में रखें बल्कि बालकनी में भी इन्हें लगाएं जिससे शाम के समय मच्छर घर में न घुसे । 

लहसुन से भागते है मच्छर 
लहसुन की कच्ची कलियां चबाने और घर में रखने से भी मच्छर भागते है । 

काली मिर्च का तेल 
काली मिर्च के अरोमा वाला तेल भी मच्छर भगाने में मददगार है ।