Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Best Useful Gharelu Nuskhe Free In Hindi | Desi Hindi Nuskhe

Best Useful Gharelu Nuskhe Free In Hindi | Desi Hindi Nuskhe | Upyogi Nuskhe Hindi Me | Home Remedies In Hindi |Home Treatment Tips 

पेट दर्द 
* एक चम्मच अदरक का रस और थोड़ा सा शहद मिलाकर चाटे। 
* नींबू के रस में एक चुटकी काला नमक, पिसी हुई थोड़ी सी काली मिर्च और पिसा हुआ जरा सा जीरा मिलाकर बूंद बूंद रस का सेवन करे। 
* एक चम्मच तुलसी का रस और एक चम्मच अदरक का रस गर्म करके पीने से पेट के दर्द में काफी लाभ होता है। 

अपच या अजीर्ण 
* दो लौंग , एक हरड़ का चूर्ण तथा एक  चुटकी सेंधा नमक का काढ़ा बनाकर सेवन करें। 
* प्याज के रस में थोड़ा सा सेंधा नमक मिलाकर पीने से अपच की शिकायत जाती रहती है। 
* मूली के रस में शक़्कर मिलाकर पीने से अफरा तथा अपच दोनों दूर हो जाते है। 

दस्त या अतिसार 
* पीपल के दो पत्तो को पानी में उबालकर पानी पीये। 
* बेल का मुरब्बा सेवन करने से दस्त बंद हो जाते है। 
* दो चम्मच रीठे का पानी पीने से हर प्रकार के दस्त रूक जाते है। 

सिर दर्द 
* पानी में सोंठ पीसकर माथे पर लगाने से सर्दी से होने वाला सिर का दर्द रुक जाता है। 
* लोंग पिसकर पानी में घोलकर माथे पर चंदन की तरह लगाये। 
* छोटी इलायची के बीजों को पीसकर बार बार सूंघने से सिर दर्द में काफी आराम मिलता है। 

मुंहासे 
* नीम की निम्बोलियों का गूदा चेहरे पर लगाये। 
* मुलतानी मिट्टी को भिगोकर उसमें थोड़ी सी पिसी हुई हल्दी और जौ का आटा मिलाकर इसे स्नान से पहले चेहरे पर लगाये। 
* दही में चोकर मिलाकर चेहरे पर लगाए। 
* बेसन में पिसी हुई हल्दी, गाजर और टमाटर का रस मिलाकर चेहरे पर लगाना चाहिए। 

वमन या उल्टी 
* गन्ने के रस थोड़ी सी बर्फ और नींबू निचोड़ कर पीने से उल्टी रूक जाती है। 
* नींबू के रस में काली मिर्च और काले नमक का चूर्ण मिलाकर बूंद बूंद रस पिये। 
* एक ग्राम हरड़ का चूर्ण शहद के साथ चाटने से वमन रूक जाती है। 

नकसीर 
* रात में गुलाब जल में किशमिश पिस कर सेवन करे। 
* गन्ने के रस में 8 - 10 बूंद प्याज का रस मिलाकर नाक, कनपटियों तथा माथे पर धीरे धीरे लगाये। 
* माथे पर फिटकरी का लेप करने से नाक से खून गिरना रूक जाता है। 

गर्दन का दर्द 
* एक पोटली में अजवायन और जरा सी हींग बांधकर तवे पर गर्म करके गर्दन  का सेक करें। 
* जायफल पीसकर चंदन की तरह गर्दन पर लेप करें। 
* राई तथा सरसो का तेल मिलाकर गर्दन पर धीरे धीरे मालिश करें। 

जुकाम 
* लहसुन की दो कलियों को आग में भून कर पिस कर चूर्ण को शहद के साथ चाटे। 
* हींग को पानी में घोलकर विक्स की तरह बार बार सूंघने से जुकाम जल्दी ठीक हो जाता हैं। 
* एक चम्मच अदरक के रस में आधा चम्मच शहद मिलाकर चाटे। 
* एक कप गाय के दूध में एक चम्मच पिसी हुई हल्दी और चीनी मिलाकर पी जाये। 

खांसी 
* एक चम्मच अदरक के रस में थोड़ा सा शहद मिलाकर सुबह शाम चाटने से हर प्रकार की खांसी में आराम मिलता है। 
* आधा चम्मच लहसुन का रस शहद के साथ सेवन करने से खांसी में आराम मिलता है। 
* देसी घी में सेंधा नमक मिलाकर छाती पर धीरे धीरे मलने से सारा बलगम निकल जायेगा। 
* खजूर खाने से सूखी खांसी दूर हो जाती है।