Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Best Homemade Ubtan For Oily Skin, Normal Skin, Dry Skin (chehre ke liye khaas ubtn)

  Best Homemade Ubtan For Oily Skin, Normal Skin, Dry Skin In Hindi| Desi Peck For Normal Skin | Ghrelu Peck For Oily Skin | Best Ubtan For All Skin Type In Hindi

नार्मल स्किन के लिए 
2 चम्मच मलाई , एक चम्मच बेसन , चुटकी भर हल्दी मिलाकर पेस्ट बनाकर इसे चेहरे पर लगाएं । 10 से 15 मिनट बाद चेहरा पानी से धो लें , रंगत निखरने लगेगी । 

1 चम्मच बेसन , आधा चम्मच सरसों का तेल , थोड़ा सा दूध मिलाकर पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं । कुछ देर बाद हाथ से रगड़कर छुड़ाए और  चेहरा धो ले इससे चेहरा गोरा व मुलायम हो जाएगा । 

1 चम्मच सरसों को दूध में मिलाकर बारीक पीस लें , फिर चेहरे पर लगाएं । इससे न केवल रंग निखरेगा बल्कि त्वचा में चमक भी आएगी। 

आधा चम्मच दही , आधा चम्मच बेसन, चुटकी भर हल्दी व  2 -3 बूंदे नींबू के रस को मिलाकर लेप तैयार कर चेहरे पर लगाएं , 5 -10 मिनट बाद धीरे -धीरे  हाथ से रगड़ कर छुड़ा दें और पानी से चेहरा धो लें । 

1 चम्मच मुलतानी मिट्टी के पाउडर में थोड़ी सी मलाई व गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बनाएं व उसे चेहरे पर लगाएं । सूखने पर चेहरे को ठंडे पानी से धो लें । चेहरे की रंगत निखरी हुई दिखेगी । 

ऑयली स्किन के लिए 

1 चम्मच दही , 1 छोटा चम्मच खीरे का  मिलाकर 10 - 15 मिनट चेहरे पर लगाएं , फिर ठंडे पानी से धो लें । 

1 चम्मच जौ का आटा , 1 चम्मच सेब का गूदा मिलाकर चेहरे पर लगाएं व 10 - 15 मिनट बाद धो लें। 

संतरे के छिलके के पाउडर में थोड़ा सा कच्चा दूध व गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बनाएं व इसे चेहरे पर लगाएं । चेहरा निखर जाएगा । 

ड्राई स्किन के लिए 

1 पके केले को मसलकर पेस्ट बना लें ,इसमें थोड़ा सा नींबू का रस और गुलाबजल मिलाएं । इस लेप को 5 - 6 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें , फिर ठंडे पानी से धो लें इससे चेहरे में निखार आता हैं । 

1 चम्मच बादाम का पाउडर, 1 चम्मच मलाई , 1 चम्मच मसूर की दाल, कुछ बूंदे गुलाबजल व तेल की मिलाकर पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं । कुछ देर बाद छुड़ा दें । इससे त्वचा चमकदार बनेगी ।