Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

How To Prevent Cloths From Shrinking In Hindi

How To Prevent Cloths From Shrinking In Hindi | Easy Hindi Tips Of Shrink Cloths| Ghralu Upaye Of Shrink Cloths In Hindi | Shrink Cloths Prevent Easy Step | Hindi Short Steps  Of Shrink Cloths

कई बार कुछ कपड़े धोने के बाद सिकुड़ जाते हैं।  सिकुड़े कपड़ों को वापस शेप में लाने के लिए करें यह उपाय। 

* एक चम्मच बेबी शैम्पू या हेयर कंडीशनर को एक चौथाई पानी में डाल मिश्रण बना लें।  अब इसे बाल्टी में डाल दें।  इस घोल में सिकुड़े कपड़े को डाल दें। 

*  एक पुराना अखबार लें और जो कपड़ा सिकुड़ा है , उसका अपने अंदाज से सही आकर बनाएं।  इसे  काट लें और पार्चमेंट पेपर पर इसकी आउटलाइन बनाएं।  ताकि बाद में यह पता चल सके कि आपको सिकुड़ा कपड़ा कितना खींचना है। 

*  उसके बाद घोल में से कपड़े को निकालकर पार्चमेंट पेपर पर बिछाएं और उसे हल्का - हल्का खींचे। 

*  कपड़े को स्ट्रेच करने के बाद उस पर कोई भारी सी वस्तु रखे दें ताकि कपड़ा सही से खींचा रहे।  सूखने पर वह अपने पुराने आकार में आ जाएगा।