Hair Wash Best Tips In Hindi| Hair Care Tips During Wash| Tips Of Hair Wash In Hindi | Hindi Hair Wash Tips | Hair Wash Care Hindi Tips | Hair Care Tips
बाल सेहतमंद होंगे , तभी तो लहराते हुए आपकी शोभा बढ़ाएंगे। इसलिए थोड़ी सतर्कता के साथ इनकी देखभाल करना जरूरी है। इसलिए आज में आपको कुछ आसान से टिप्स बता रही हूँ।
* कई महिलाएं मानती हैं कि शैम्पू बदलना नहीं चाहिए , लेकिन आपको इसका उलटा करना है। एक ही शैम्पू बार - बार इस्तेमाल करने से बाल उसके आदी हो जाते हैं। ऐसे में खोपड़ी पर कैमिकल्स इकट्ठा होने लगते हैं , जो आगे चलकर रुसी का कारण बनते हैं। इसलिए हर दो महीने बाद बालों के अनुरूप शैम्पू बदल लेना चाहिए। चाहे तो दो शैम्पू का चुनाव करें और हर दो महीनों बाद बदल - बदल कर इन्हें लगाएं।
* बालों में सही मात्रा में पानी मौजूद न हो , तो शैम्पू झाग नहीं बना पाता , नतीजन शैम्पू की खपत ज्यादा होती है। यह बालों को तो रूखा करता ही है , पर साथ ही शैम्पू की बोतल भी जल्द ख़ाली करता है। इसलिए बालों को लगभग एक मिनट के लिए अंदर तक अच्छी तरह से गीला करें फिर शैम्पू लगाएं।
* अधिकांश महिलाएं सिर के सामने वाले हिस्से से शैम्पू लगाना शुरू करती हैं। इसलिए सारा शैम्पू इसी जगह लग जाता है और शेष जगह पर केवल झाग काम करता है। नतीजन यह हिस्सा जल्द रूखा होने लगता है। इसलिए हर बार शैम्पू अलग स्थान से लगाना शुरू करें।
* जल्दबाजी में महिलाएं उंगलियों से बालों में शैम्पू लगाती हैं और धो लेती हैं। खींच - तान बालों को कमजोर बनाती है। इन्हें भी बहुत प्यार और दुलार की जरूरत है। इसलिए बालों में शैम्पू लगाकर उंगलियों से मसाज करें। ध्यान रखें कि बालों को बेहद गर्म पानी से भी नहीं धोना है। गर्म पानी खोपड़ी और बालों को रूखा बनाता है। इसलिए गुनगुने या ठंडे पानी से ही बाल धोएं।
बाल सेहतमंद होंगे , तभी तो लहराते हुए आपकी शोभा बढ़ाएंगे। इसलिए थोड़ी सतर्कता के साथ इनकी देखभाल करना जरूरी है। इसलिए आज में आपको कुछ आसान से टिप्स बता रही हूँ।
* कई महिलाएं मानती हैं कि शैम्पू बदलना नहीं चाहिए , लेकिन आपको इसका उलटा करना है। एक ही शैम्पू बार - बार इस्तेमाल करने से बाल उसके आदी हो जाते हैं। ऐसे में खोपड़ी पर कैमिकल्स इकट्ठा होने लगते हैं , जो आगे चलकर रुसी का कारण बनते हैं। इसलिए हर दो महीने बाद बालों के अनुरूप शैम्पू बदल लेना चाहिए। चाहे तो दो शैम्पू का चुनाव करें और हर दो महीनों बाद बदल - बदल कर इन्हें लगाएं।
* बालों में सही मात्रा में पानी मौजूद न हो , तो शैम्पू झाग नहीं बना पाता , नतीजन शैम्पू की खपत ज्यादा होती है। यह बालों को तो रूखा करता ही है , पर साथ ही शैम्पू की बोतल भी जल्द ख़ाली करता है। इसलिए बालों को लगभग एक मिनट के लिए अंदर तक अच्छी तरह से गीला करें फिर शैम्पू लगाएं।
* अधिकांश महिलाएं सिर के सामने वाले हिस्से से शैम्पू लगाना शुरू करती हैं। इसलिए सारा शैम्पू इसी जगह लग जाता है और शेष जगह पर केवल झाग काम करता है। नतीजन यह हिस्सा जल्द रूखा होने लगता है। इसलिए हर बार शैम्पू अलग स्थान से लगाना शुरू करें।
* जल्दबाजी में महिलाएं उंगलियों से बालों में शैम्पू लगाती हैं और धो लेती हैं। खींच - तान बालों को कमजोर बनाती है। इन्हें भी बहुत प्यार और दुलार की जरूरत है। इसलिए बालों में शैम्पू लगाकर उंगलियों से मसाज करें। ध्यान रखें कि बालों को बेहद गर्म पानी से भी नहीं धोना है। गर्म पानी खोपड़ी और बालों को रूखा बनाता है। इसलिए गुनगुने या ठंडे पानी से ही बाल धोएं।