1. गठिया या जोड़ों
के दर्द में
लहसुन के रस में
कपूर मिलाकर लगाने
और मालिश करने
से दर्द में
काफी आराम मिलता
है ।
2. पेट
में दर्द होने
पर कपूर, जायफल,
हल्दी बराबर मात्रा
में लेकर पानी
में पेस्ट बनाकर
पेट पर लगाने
से आराम मिलता
है ।
3. सर्दी
जुकाम होने पर
कपूर को सुघने
से काफी फायदा
होता है , और
कपूर को नारियल
तेल में मिलाकर
छाती और गले
पर मालिश करने
से आराम मिलता
है ।
4. कपूर
और ग्लिसरीन बराबर
मात्रा में मिलाकर
चेहरे पर लगाने
से स्किन ग्लो
करेंगी साथ ही
स्किन हेल्थी भी
बनती है ।
5. निम्बू के रस
में कपूर मिलाकर
माथे पर लगाने
से सिर दर्द
, सिर का भारीपन
और थकान दूर
होती है
6. तुलसी
के पत्तों के
रस में कपूर
पाउडर मिलाकर कान
में 2 बून्द
डालने से कान
का दर्द ठीक
होता है ।
7. 100 ग्राम नारियल
तेल में 5 कपूर की टिकी
मिलाकर किसी टाइट
बोतल में बंद
करके रख दें
, इस प्रकार बने
तेल को चेहरे
पर लगने से
मुहांसों , दाद -खाज,
खुजली में आराम
मिलता है ।
8. बालों के जड़ों
में कपूर का
तेल लगाने से
बाल गिरना बंद
हो जाते है
।
9. 4 लीटर
पानी में 4-5 कपूर
की गोलिया मिलाकर
उस पानी में 10-15 मिनट
पैर रखने से
पैर मुलायम होते
है साथ ही
फ़टी एड़िया भी
ठीक हो जाती
है ।
10. स्किन
के कटने, जलने
या घाव होने
पर कपूर को
पानी में मिलाकर
घाव पर लगाने
से घाव जल्दी
भर जाता है
।
11. कपूर का
तेल सुघने या
माथे पर लगाने
से दिमागी तनाव
दूर होता है |