1. आम और जामुन
का रस बराबर
मात्रा में मिलाकर
पीने से मधुमेह
का रोग ठीक
हो जाता है
।
2. 1/2 गिलास आम का
रस , 50 ग्राम
दही, 1 ग्राम
अदरक का रस
मिलाकर पीने से
बवासीर ठीक हो
जाती है ।
3. सुबह शाम 1-1 गिलास
आम का रस
पीने शरीर की
खोयी हुई शक्ति
वापस आ जाती
है ।
4. नियमित 250 ग्राम आम
खाने से गुर्दे
की कमजोरी खत्म
हो जाती है
।
5. हर रोज
आम खाने से
कैंसर जैसे रोग
से बचाव रहता
है ।
6. आम
के सेवन से
आँखों की रौशनी
बढ़ती है ।
7. आम की गुठली
का चूर्ण बनाकर
सुबह उठते ही
दांतों पर मलते
रहने से पायरिया
रोग से छुटकारा
मिलता है ।
8. 1 चम्म्च आम
की गुठली के
पाउडर को छाछ
में मिलाकर पीने
से खुनी पेचिश
का रोग ठीक
हो जाता है
।
9. आम के
नियमित सेवन से कोलेस्ट्रॉल
लेवल भी कम
हो जाता है
।
10. आम की
गुठली के पाउडर
को पानी में
भिगोकर नाभि पर
लेप करने से
दस्त पेचिश में
आराम मिलता है
।
11. आम खाने
से शरीर में
प्रतिरोधी क्षमता बढ़ती है
। आम खाने
से मुहांसे कम
होते है ।
12. 1 चम्म्च आम
के पत्तों के
पाउडर को गर्म
पानी के साथ
लेने से भी
खुनी पेचिश में आराम
मिलता है ।
13. आम के नरम
पत्तों को 1/2 लीटर
पानी में उबालें जब
पानी आधा रह
जाये तो इसे
छानकर दिन में 3 बार सेवन
करने से हैजा
रोग ठीक हो
जाता है ।