1. गेंदें के पौधे
की हरी पत्तियों
का रस निकालकर
उसे गुनगुना करके
कान में डालने
से कान का
दर्द ठीक हो
जाता है ।
2 सुदर्शन पत्ता आग पर
सेंक कर निचोड़कर
कान में डालने
से कान का
दर्द ठीक होता
है ।
3. तुलसी
के पत्तों का
रस निकालकर गर्म
करके 2-3 बूंदे कान में
डालें ।
4. 15 ग्राम तेल में 2-3 कली
लहसुन डालकर गर्म
करके कान में 2 बूंदे डालें
आराम मिलेगा |
5. गिलोय
के पत्तों का
रस गर्म करके
कान में डालने
से दर्द से
राहत मिलती है
।
6. पीपल के
पत्तों का रस
कान में डालने
से कान का
दर्द ठीक हो
जाता है ।
7. अदरक का रस
निकालकर कान में
डालने से दर्द
में आराम मिलता
है ।
8. जैतून
का तेल हल्का
गर्म करके कान
में डालने से
दर्द से राहत
मिलती है ।
9. प्याज का रस
निकालकर उसमे रुई
डुबोकर कान में
रखने से आराम मिलता
है ।
10. तिल
के तेल में
लौंग गर्म करके
उस तेल की 2-3 बूंदें कान
में डालने से
फायदा होगा ।
11. नीम के तेल
में बेल के
पेड़ की जड़
को अच्छे से
जलाकर उस तेल
की 2 बूंदे
कान में डालने
से जल्दी आराम मिलता
है ।
12. 5 ग्राम मेथी के
बीज को तिल
के तेल में
अच्छे से गर्म
करलें इस तेल
की 2 बूंदे
गाय के दूध
के साथ मिलाकर
कान में डालने
से आराम मिलेगा |