1. प्याज का रस
निकालकर बालों की जड़ों
में लगाए और 1 घंटे बाद
किसी हर्बल शैम्पू
से बाल धो
लें । ऐसा
हफ्ते में 2 बार अवश्य करें
।
2. 1 कप
कलौंजी को पीसकर
पानी में मिक्स
करके गाड़ा पेस्ट
बनाकर बालों की
जड़ों में लगाए
और 1/2 घंटे बाद
हर्बल शैम्पू से
बाल धो लें
। यह उपाय
हफ्ते में 2 बार जरूर करें
।
3. 5 चम्म्च
एप्पल साइडर सिरका 1 मग पानी
में मिलाकर बालों
में शैम्पू करने
के बाद बालों
में अच्छे से
डालें इससे बाल
बहुत जल्दी लम्बे
होते है ।
4. 5 चम्म्च भीगी
मेथी दानों के
पेस्ट 1/2 कप नारियल
दूध मिलाकर बालों
में अच्छे से
लगाए और 30 मिनट बाद बालों
को शैम्पू से
धो लें ।
5. हफ्ते में 3 बार बालों की
बादाम तेल से 15 मिनट मालिश
जरूर करें ।
6. आलू को पानी
में अच्छे से
उबाल लें और
ठंडा होने पर
बालों में शैम्पू
करने के बाद
आलू वाले पानी
से बाल धो लें |
7. गर्म नारियल
तेल में गुड़हल
की कलियों को
रात को भिगो
दें और सुबह
इस तेल से
बालों की मालिश
करें |
8. विटामिन E तल से बालों
की मालिश अवश्य
करें इससे बाल
जल्दी लम्बे होते
है ।