Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Baal Lambe Karne Ka Tarika In Hindi | Grow Long Hair Tips



1. प्याज का रस निकालकर बालों की जड़ों में लगाए और 1 घंटे बाद किसी हर्बल शैम्पू से बाल धो लें ऐसा हफ्ते में 2 बार अवश्य करें  

2. 1 कप कलौंजी को पीसकर पानी में मिक्स करके गाड़ा पेस्ट बनाकर बालों की जड़ों में लगाए और 1/2 घंटे बाद हर्बल शैम्पू से बाल धो लें यह उपाय हफ्ते में 2 बार जरूर करें  

3. 5 चम्म्च एप्पल साइडर सिरका 1 मग पानी में मिलाकर बालों में शैम्पू करने के बाद बालों में अच्छे से डालें इससे बाल बहुत जल्दी लम्बे होते है  

4. 5 चम्म्च भीगी मेथी दानों के पेस्ट 1/2 कप नारियल दूध मिलाकर बालों में अच्छे से लगाए और 30 मिनट बाद बालों को शैम्पू से धो लें  

5. हफ्ते में 3 बार बालों की बादाम तेल से 15 मिनट मालिश जरूर करें  

6. आलू को पानी में अच्छे से उबाल लें और ठंडा होने पर बालों में शैम्पू करने के बाद आलू वाले पानी से बाल धो लें |

7. गर्म नारियल तेल में गुड़हल की कलियों को रात को भिगो दें और सुबह इस तेल से बालों की मालिश करें |

8. विटामिन E तल से बालों की मालिश अवश्य करें इससे बाल जल्दी लम्बे होते है