Hair Care Tips In Mansoon Season In Hindi| Mansoon Hair Care Tips In Hindi Articals| Hair Care In Rainy Season In Hindi | Rainy Season Hair Care Hindi Tips | Best Hindi Tips Of Hair Care In Mansoon Season| Tips Of Hair Care In Rainy Season
बारिश के मौसम में सबसे ज्यादा परेशानी होती है बालों को लेकर। बाल चिपचिपे हो जाते हैं । इनकी देखभाल खास जरूरी है
* यह बिल्कुल भी न सोचें कि बारिश का मौसम है तो रोजाना बाल धोने की क्या जरूरत है या भीग गए तो बाल अपने आप धूल गए। बारिश का गंदा पानी बालों को खराब कर सकता है। इसलिए बारिश में भीगने के बाद तो तुरंत साफ पानी और शैम्पू से बालों को धो लें। मानसून के दिनों में हफ्ते में कम से कम दो या तीन बार माइल्ड शैम्पू से बाल धोएं और कंडीशनर करें। इसके अलावा गुनगुने नारियल तेल से बालों की मालिश जरूर करें।
* आपने कई बार लोगों को बारिश में भीगकर नाचते हुए देखा होगा लेकिन आप ऐसा बिल्कुल न करें। अक्सर लोग बिना कुछ सोचे समझे बारिश में नहाने चल देते हैं लेकिन बारिश के पानी के सीधे संपर्क में आने से बाल खराब हो सकते हैं। इसलिए बालों की अच्छी सेहत के लिए बारिश में न भीगे।
* मानसून मेकओवर का सबसे सही वक्त होता है। यह वह समय होता है, जब आप अपनी पसंद का हेयरकट ले सकती हैं। आप चाहे तो फंकी, शार्ट हेयरकट करवाएं। बाल छोटे हो जाएंगे तो इनकी देखभाल में भी ज्यादा दिक्कत नहीं होगी।
* सुबह उठकर एक कप आंवले का ताजा रस पीएं। इससे बाल स्वस्थ रहते हैं।
* गुनगुने तेल से हफ्ते में दो बार सिर की मालिश करें।
* एक पका केला लें और उसे मैश करें। इसमें एवोकैडो का तेल अच्छे से मिला दें। उसके बाद इस मिश्रण को बालों पर लगाएं। एक घंटे बाद बाल धो लें। बाल मुलायम हो जाएंगे।
* बालों को जड़ों से मजबूत रखने के लिए खूब सारे फल और सलाद खाएं। इनसे बालों को हर तरह के विटामिन्स मिलते हैं।
* तैलीय और मसालेदार खाने से परहेज रखें।
* जेल और सीरम बालों में लगाने से बचें। कलरिंग , पर्मिंग और स्ट्रेटनिंग न कराएं। स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी जरूरी होने पर करें।
बारिश के मौसम में सबसे ज्यादा परेशानी होती है बालों को लेकर। बाल चिपचिपे हो जाते हैं । इनकी देखभाल खास जरूरी है
* यह बिल्कुल भी न सोचें कि बारिश का मौसम है तो रोजाना बाल धोने की क्या जरूरत है या भीग गए तो बाल अपने आप धूल गए। बारिश का गंदा पानी बालों को खराब कर सकता है। इसलिए बारिश में भीगने के बाद तो तुरंत साफ पानी और शैम्पू से बालों को धो लें। मानसून के दिनों में हफ्ते में कम से कम दो या तीन बार माइल्ड शैम्पू से बाल धोएं और कंडीशनर करें। इसके अलावा गुनगुने नारियल तेल से बालों की मालिश जरूर करें।
* आपने कई बार लोगों को बारिश में भीगकर नाचते हुए देखा होगा लेकिन आप ऐसा बिल्कुल न करें। अक्सर लोग बिना कुछ सोचे समझे बारिश में नहाने चल देते हैं लेकिन बारिश के पानी के सीधे संपर्क में आने से बाल खराब हो सकते हैं। इसलिए बालों की अच्छी सेहत के लिए बारिश में न भीगे।
* मानसून मेकओवर का सबसे सही वक्त होता है। यह वह समय होता है, जब आप अपनी पसंद का हेयरकट ले सकती हैं। आप चाहे तो फंकी, शार्ट हेयरकट करवाएं। बाल छोटे हो जाएंगे तो इनकी देखभाल में भी ज्यादा दिक्कत नहीं होगी।
* सुबह उठकर एक कप आंवले का ताजा रस पीएं। इससे बाल स्वस्थ रहते हैं।
* गुनगुने तेल से हफ्ते में दो बार सिर की मालिश करें।
* एक पका केला लें और उसे मैश करें। इसमें एवोकैडो का तेल अच्छे से मिला दें। उसके बाद इस मिश्रण को बालों पर लगाएं। एक घंटे बाद बाल धो लें। बाल मुलायम हो जाएंगे।
* बालों को जड़ों से मजबूत रखने के लिए खूब सारे फल और सलाद खाएं। इनसे बालों को हर तरह के विटामिन्स मिलते हैं।
* तैलीय और मसालेदार खाने से परहेज रखें।
* जेल और सीरम बालों में लगाने से बचें। कलरिंग , पर्मिंग और स्ट्रेटनिंग न कराएं। स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी जरूरी होने पर करें।