How To Clean Plastic Containers in Hindi| Plastic food Containers Clean Tips In Hindi | Hindi Tips Of Plastic Containers | Plastic Containers Clean Hindi Tips | Clean Plastic Container
प्लास्टिक के कंटेनर, खासकर टिफिन्स और बोतलों में कई बार बदबू हो जाया करती है। इस तरह की बदबू आप आसानी से दूर कर सकती हैं
* चौथाई लीटर गर्म पानी में चार बड़े चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं।
* इस पानी में जितने हो सकें , उतने कंटेनर या टिफिन आदि डाल दें। आप चाहें तो बेकिंग सोडा और पानी का मिश्रण इनमें भर कर भी रख सकती हैं। इन्हें तीस मिनट तक ऐसे ही पड़ा रहने दें।
* अच्छी तरह से साफ पानी से धो लें। बदबू चली जाएगी।
* अगर खाने की गंध फिर भी न जाए तो उस कंटेनर में अखबार ठूंस - ठूंस कर भर दें। ढक्कन लगा दें। इसे ऐसे ही एक या दो दिन तक पड़ा रहने दें। दो दिन बाद अखबार निकाले। इसके बाद कंटेनर को और ढक्कन को गर्म पानी और साबुन से धोएं। चाहे तो बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें।
प्लास्टिक फूड कंटेनर लाने ले जाने में काफी सुविधाजनक होते हैं। ये हल्के होते हैं और आसानी से टूटते भी नहीं हैं, लेकिन इनमें निशान काफी जल्दी पड़ जाते हैं , खासकर तब जब आप कोई अम्लीय पदार्थ जैसे सॉस इसमें ले जाती हैं।
* प्लास्टिक कंटेनर या टिफिन में खाने पीने की चीजों के धब्बे लग जाते हैं तो इन्हें ऐसे दूर करें।
* एक बड़ा चम्मच लिक्विड क्लोरीन ब्लीच को एक कप गर्म पानी में मिलाएं। ऐसे करके इतना मिश्रण तैयार कर दें कि कंटेनर का दाग लगा हिस्सा इसमें डूब जाए। इसे तीस मिनट तक या फिर निशान जाने तक ऐसे ही पड़ा रहने दें।
* कंटेनर को साबुन के गर्म पानी से धोएं। सुखा कर पोंछ लें।
दाग न पड़े इसके लिए टमाटर आधारित चीजें कंटेनर में भरने से पहले से कंटेनर और उसके ढक्कन पर नॉनस्टिक कुकिंग स्प्रे डालें।
माइक्रोवेव में कोई भी कंटेनर डालने से पहले देखें कि वह माइक्रोवेव माइक्रोवेव सेफ है या नहीं। अगर ऐसा नहीं है तो माइक्रोवेव में प्लास्टिक खराब हो सकती है। इससे भी उसमें बदबू आएगी और निशान पड़ जाने की आशंका रहेगी।
प्लास्टिक के कंटेनर, खासकर टिफिन्स और बोतलों में कई बार बदबू हो जाया करती है। इस तरह की बदबू आप आसानी से दूर कर सकती हैं
* चौथाई लीटर गर्म पानी में चार बड़े चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं।
* इस पानी में जितने हो सकें , उतने कंटेनर या टिफिन आदि डाल दें। आप चाहें तो बेकिंग सोडा और पानी का मिश्रण इनमें भर कर भी रख सकती हैं। इन्हें तीस मिनट तक ऐसे ही पड़ा रहने दें।
* अच्छी तरह से साफ पानी से धो लें। बदबू चली जाएगी।
* अगर खाने की गंध फिर भी न जाए तो उस कंटेनर में अखबार ठूंस - ठूंस कर भर दें। ढक्कन लगा दें। इसे ऐसे ही एक या दो दिन तक पड़ा रहने दें। दो दिन बाद अखबार निकाले। इसके बाद कंटेनर को और ढक्कन को गर्म पानी और साबुन से धोएं। चाहे तो बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें।
प्लास्टिक फूड कंटेनर लाने ले जाने में काफी सुविधाजनक होते हैं। ये हल्के होते हैं और आसानी से टूटते भी नहीं हैं, लेकिन इनमें निशान काफी जल्दी पड़ जाते हैं , खासकर तब जब आप कोई अम्लीय पदार्थ जैसे सॉस इसमें ले जाती हैं।
* प्लास्टिक कंटेनर या टिफिन में खाने पीने की चीजों के धब्बे लग जाते हैं तो इन्हें ऐसे दूर करें।
* एक बड़ा चम्मच लिक्विड क्लोरीन ब्लीच को एक कप गर्म पानी में मिलाएं। ऐसे करके इतना मिश्रण तैयार कर दें कि कंटेनर का दाग लगा हिस्सा इसमें डूब जाए। इसे तीस मिनट तक या फिर निशान जाने तक ऐसे ही पड़ा रहने दें।
* कंटेनर को साबुन के गर्म पानी से धोएं। सुखा कर पोंछ लें।
दाग न पड़े इसके लिए टमाटर आधारित चीजें कंटेनर में भरने से पहले से कंटेनर और उसके ढक्कन पर नॉनस्टिक कुकिंग स्प्रे डालें।
माइक्रोवेव में कोई भी कंटेनर डालने से पहले देखें कि वह माइक्रोवेव माइक्रोवेव सेफ है या नहीं। अगर ऐसा नहीं है तो माइक्रोवेव में प्लास्टिक खराब हो सकती है। इससे भी उसमें बदबू आएगी और निशान पड़ जाने की आशंका रहेगी।