How To Make Car AC Better Life In Hindi Font | Better Life & Efficiency Of Car AC | Easy Tips Of Car AC Better Life | Car AC Life Better Tips In Hindi |
गर्मी के दिनों में कार का एयरकंडीशनर शायद ही कोई बंद करना चाहेगा। इस उमस में हर कोई चाहता है कि कार का एसी पूरी कार्यकुशलता से अपना काम करता रहे। इसके लिए आपको कुछ आसान से उपाय करने होगे।
* अपेक्षाकृत फास्ट कूलिंग के लिए शुरूआती कुछ मिनटों तक एसी को ऑन करके, फैन हाईस्पीड पर रखें और खिड़कियां खुली रखते हुए कार चलाएं। इससे कार में मौजूद गर्म हवा बाहर निकल जाएगी। अब खिड़कियां बंद कर लें और कुछ मिनटों तक रिसर्कुलेट पोजिशन में ट्रैवल करें। इसके बाद एयर सप्लाई को सामान्य पोजिशन में ट्रैवल करें। इसके बाद एयर सप्लाई को सामान्य पोजिशन में रखें। फैन को भी जरा धीमा कर लें।
* भीतर का तापमान बहुत ठंडा न रखें। कार के अंदर और बाहर के तापमान में ज्यादा अंतर होने पर ईंधन की खपत बढ़ जाती है।
* उपयोग में न होने पर भी हफ्ते में कम से कम एक बार एसी को ऑन जरूर करें। इससे एसी की रेफ्रिजरेट गैस लीक नहीं होगी।
* कार से उतरने के पांच से दस मिनट पहले ही एसी बंद कर दें। इससे एवापोरेटर में मौजूद बैक्टीरिया कार में बासी हवा नहीं फैलाएंगे।
गर्मी के दिनों में कार का एयरकंडीशनर शायद ही कोई बंद करना चाहेगा। इस उमस में हर कोई चाहता है कि कार का एसी पूरी कार्यकुशलता से अपना काम करता रहे। इसके लिए आपको कुछ आसान से उपाय करने होगे।
* अपेक्षाकृत फास्ट कूलिंग के लिए शुरूआती कुछ मिनटों तक एसी को ऑन करके, फैन हाईस्पीड पर रखें और खिड़कियां खुली रखते हुए कार चलाएं। इससे कार में मौजूद गर्म हवा बाहर निकल जाएगी। अब खिड़कियां बंद कर लें और कुछ मिनटों तक रिसर्कुलेट पोजिशन में ट्रैवल करें। इसके बाद एयर सप्लाई को सामान्य पोजिशन में ट्रैवल करें। इसके बाद एयर सप्लाई को सामान्य पोजिशन में रखें। फैन को भी जरा धीमा कर लें।
* भीतर का तापमान बहुत ठंडा न रखें। कार के अंदर और बाहर के तापमान में ज्यादा अंतर होने पर ईंधन की खपत बढ़ जाती है।
* उपयोग में न होने पर भी हफ्ते में कम से कम एक बार एसी को ऑन जरूर करें। इससे एसी की रेफ्रिजरेट गैस लीक नहीं होगी।
* कार से उतरने के पांच से दस मिनट पहले ही एसी बंद कर दें। इससे एवापोरेटर में मौजूद बैक्टीरिया कार में बासी हवा नहीं फैलाएंगे।