Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

बेकिंग सोडा से ब्लैकहैड्स हटाने के घरेलु तरीके और उपाय, Black Heads Removal Home Remedies In Hindi



1. 1/2 चम्म्च बेकिंग सोडा को 1 चम्म्च पानी में मिलाकर पेस्ट बनाकर Black head Area पर Apply करें , 10 मिनट बाद Circulation Motion में घूमते हुए मसाज करें , मसाज करने के बाद ठंडे पानी से चेहरा धो  लें , अब चेहरे को अच्छे से पोछकर Astringent  या गुलाब जल लगाए | इस पैक से स्किन Smoother बनती है यह नुस्खा रात को सोते वक्त करें  |

2. 2 चम्म्च टमाटर के रस में 1 चम्म्च बेकिंग सोडा मिलाकर चेहरे पर लगाये , 5 मिनट बाद हल्के हाथों से रब करते हुए ठंडे पानी से चेहरा धो लें , ऐसा हफ्ते में 2 बार अवश्य करें , इस पैक से भी Skin Smoother बनती है साथ ही ब्लैकहैड से भी छुटकारा मिलता है|

3. 1 चम्म्च बेकिंग सोडा में 1 चम्म्च निम्बू का रस मिलाकर ब्लैकहैड्स एरिया पर लगाये और 10 मिनट बाद मसाज करते हुए चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें इस पैक से ब्लैकहैड धीरे - धीरे खत्म हो जाते है ऐसा हफ्ते में 2 बार जरूर करें|

4. 1 चम्म्च बेकिंग सोडा में 1 चम्म्च शहद मिलाकर चेहरे पर लगाए और 2-3 मिनट स्क्रब करने के बाद चेहरा धो लें , धोने के बाद टोनर या गुलाब जल चेहरे पर लगाए । इस पैक से स्किन Smoother और Softer बनती है साथ ही शहद में एंटी बैक्टीरियल तत्व होने के कारण Pores को Clean Up भी करते है यह पैक हफ्ते में 3 बार लगाये|

5. 1 चम्म्च बेकिंग सोडा में दूध मिलाकर ब्लैकहैड एरिया पर लगाए और 5 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें, धोने के बाद गुलाब जल या नेचुरल टोनर चेहरा पर लगाए । यह पैक 1 दिन छोड़कर चेहरे पर लगाये|

6. 1 चम्म्च बेकिंग सोडा, 1 चम्म्च चीनी को पानी में मिक्स करके ब्लैकहैड्स एरिया की 4-5 मिनट मसाज करें , फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें , इस पैक से ब्लैकहैड्स से छूटकारा मिलता है|