Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

15 दिन में रंग गोरा करने के आसान घरेलु नुस्खे



1. चावल को पीसकर पाउडर बना लें , 1 चम्म्च पाउडर में शहद मिलाकर चेहरे पर 4-5 मिनट स्क्रब करें ऐसा 1 दिन छोड़कर करें ऐसा करने से धीरे- धीरे चेहरा का कालापन दूर हो जाता है

2. हर रोज ताजे फलों का सेवन करें साथ ही चेहरे पर भी लगाये नियमित फ्रूट जूस से बाल और स्किन हेल्थी रहेंगे साथ ही फलों में Vitamines की मात्रा पाये जाने के कारण skin renewal  होती है साथ ही skin tightening  भी होती है  

3. 1 चम्म्च बेसन में 1 चम्म्च शहद, 2 चुटकी हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाये, 10 मिनट लगाने के बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें इस पैक से चेहरा स्मूथनेस होता है साथ चेहरे का रंग भी साफ़ हो जाता है । हफ्ते में 3 बार इस पैक को चेहरे पर जरूर लगाये| 

4. 1 चम्म्च शहद में 1 चम्म्च निम्बू का रस मिलाकर चेहरे पर 20 मिनट लगाने के बाद चेहरा धो लें । इस पैक को नियमित लगाने से स्किन ग्लो करती है साथ ही Complexion भी लाइटर होता है |

5. खीरे और आलू का रस बराबर मात्रा में मिक्स करके चेहरे पर लगाये और 20 मिनट बाद चेहरे धो लें । इस पैक को नियमित लगाने से चेहरा गोरा हो जाता है साथ ही यह पैक sun tan का भी काम करता है| 

6. टमाटर का टुकड़ा काट कर हल्के हाथों से चेहरे पर 10 मिनट रब करने के बाद चेहरा धो लें ऐसा रात को सोने से 2 घंटे पहले हर रोज करें । धीरे - धीरे चेहरा का कालापन दूर होकर रंग गोरा हो जाता है|  

एक बात हमेशा ध्यान रखे कि धूप में बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन लोशन जरूर लगाए साथ ही छाते, हेट या स्कार्प का प्रयोग भी करें|