Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

कई बिमारियों का एक रामबाण नुस्खा , Health Benefits Garlic With Honey



इसे बनने के लिए 2-3 बड़ी लहसुन की कली को हल्का सा दबाकर कूट लीजिए और फिर उसमे शहद मिलाइये इसे कुछ देर के लिए ऐसे ही रहने दीजिये जिससे लहसुन में पूरा शहद समा जाए फिर इसे सुबह खाली पेट 7 दिनों तक खाइये और फिर देखिये कमल । 

1. लहसुन और शहद के मेल से इस घोल की शक्ति बढ़ जाती है और फिर यह इम्यून सिस्टम को मजबूत कर देता है इम्यून सिस्टम मजबूत होने से शरीर मौसम की मार से बचा रहता है और उसे कोई बीमारी नहीं होती  

2. इस मिश्रण को लेने से गले का संक्रमण दूर होता है क्योकि इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी गुण है यह गले की खराश और सूजन को कम करता है  

3. अगर किसी को डायरिया हो रहा हो तो उसे इसका मिश्रण खिलाये| इससे उसका पाचन तंत्र दुरुस्त हो जायेगा और पेट के संक्रमण मर जाएंगे 

4. इस मिश्रण को खाने से सर्दी - जुकाम के साथ साइनस की तकलीफ भी काफी कम हो जाती है यह मिश्रण शरीर को गर्मी देता है और बिमारियों से दूर रखता है  

5. फंगल इन्फेक्शन शरीर के कई भागों पर हमला करते है लेकिन एंटी बैक्टीरिया गुणों से भरा यह मिश्रण बैक्टीरिया को खत्म करके शरीर को बचाता है  

6. यह एक प्राकृतिक डिटॉक्स मिश्रण है जिसे खाने से शरीर की गंदगी और दूषित पदार्थ बाहर निकल जाते है  

7. शुद्ध और बिना गर्म किया शहद यौन उत्तेजना बढ़ाता है क्योंकि इसमें अनेक पदार्थ जैसे जिंक, विटामिन आदि होते है जो की पौरुष और प्रजनन स्वास्थ्य को बढ़ावा देने का कार्य करते है इसके अलावा रोज रात को सोते वक्त शहद और पिसा लहसुन एक साथ मिक्स करके खाना चाहिए , क्योकि  यह सेक्सुअल स्टैमिना और प्लेजर को बढ़ा देगा  

8. लहसुन की 5 कलियों को 50 मिलीग्राम पानी में पीसकर उसमे 10 ग्राम शहद मिलाकर नियमित  सुबह खाली पेट सेवन करने से सफेद बाल धीरे - धीरे  काले हो जाते है

9. इस मिश्रण को खाने से ह्रदय तक जाने वाली धमनियों में जमा वसा 
निकल जाता है , जिससे खून का प्रवाह ठीक प्रकार से ह्रदय तक पहुंच जाता है , इससे ह्रदय की सुरक्षा होती है  

अमरुद के पत्तों के फायदे , Health Benefits Of Guava Leaves


1. अमरुद की पत्तियां जटिल स्टार्च को सुगर में बदलने से रोकती है जिससे शरीर के वजन को कम करने में सहायता मिलती है यही कारण है कि वजन घटाने के लिए अमरुद की पत्तियों का चूर्ण उपयोग में लाया जाता है

2. अमरुद के पत्तों को कूटकर , लुगदी बना कर गर्म करके गठिया प्रभावित जगह पर लगाने से सूजन दूर हो जाती है  

3. अमरुद के पत्तों को पीसकर उसका रस निकल लें रस में स्वादानुसार चीनी मिलाकर नियमित सेवन करने से स्वप्नदोष जैसी बीमारी से छुटकारा मिलता है|

4. अमरुद की ताज़ी पत्तियों का रस 10-20 मिलीग्राम तक रोजाना सुबह-शाम पीने से ल्यूकोरिया नामक बीमारी में फायदा मिलता है  

5. अमरुद की पत्तियों का रस लिवर साफ़ करने में मदद करता है यह बीमारी पैदा करने वाले  कोलेस्ट्रॉल  के स्तर को नियंत्रित करता है  

6. यह पेट की कई बिमारियों को ठीक करने में असरदार है कप उबलते पानी में अमरुद की पत्तियों को डालकर उबाल लें , पानी ठंडा होने पर छानकर पीने से डायरिया रोग ठीक हो जाता  है  

7. अमरुद की पत्तियां या फिर उससे तैयार जूस  पीकर आप पाचन तंत्र को ठीक कर सकते है इससे फ़ूड प्वाइजनिंग में भी काफी राहत मिलती है  

8. दांत दर्द, गले में दर्द, मसूड़ों की बीमारी आदि अमरुद की पत्तियों के रस से दूर हो जाती  है अमरुद की पत्तियों को पीसकर पेस्ट बनाकर उसे मसूड़ों या दांत पर लगा सकते है  

9. डेंगू बुखार में अमरुद की पत्तियों का रस पीने से आराम मिलता है यह डेंगू के संक्रमण को दूर करता है  

10. अमरुद की पत्तियों का रस किसी भी प्रकार की एलर्जी को दूर कर सकता है यह एलर्जी पैदा करने वाले वायरल को खत्म करता है

11. अमरुद के पत्तों पर कत्था लगाकर चबाने से छाले ठीक हो जाते है । केवल अमरुद के पत्तों को चबाने से भी छालों में काफी आराम मिलता है । 

12. अमरुद की पत्तियों में एंटीसेप्टिक गुण होते है| इसलिए अमरुद की पत्तियों को पीसकर पिंपल्स पर लगाने से कुछ ही दिनों में पिंपल्स ठीक हो जाते है । 

13. अमरुद की पत्तियों में बहुत सारा पोषण और एंटीऑक्सीडेंट  होता है जो बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है । 

14. अमरुद की पत्तियों में एलर्जी अवरोधक गुण पाया जाता है । एलर्जी खुजलाहट का मुख्य कारण है । एलर्जी को कम करने से खुजलाहट अपने आप कम हो जाती है । 

15. आधे सिर में दर्द होने पर सूर्योदय के पूर्व ही कच्चे हरे ताजे अमरुद के पत्ते लेकर पत्थर पर घिसकर लेप  बनाकर माथे पर लगाएं | ऐसा नियमित करने से कुछ ही दिनों में दर्द ठीक हो जायेगा ।

16. अमरुद की पत्तियां एल्फा - ग्लुकोसाइडिस एंजाइम की क्रिया द्वारा रक्त शर्करा को कम  करती है दूसरी तरफ सुक्रोज और लैक्टोज को सोखने से शरीर को रोकती है । जिससे शुगर का स्तर नियंत्रित रहता है । इसलिए डायबिटीज के रोगियों के लिए अमरुद के पत्तों का पाउडर बहुत ही फायदेमंद  है ।  

15 दिनों में मोटापा कम करने के लिए बस 1 चम्म्च सेवन करें


1. 1 गिलास पानी में 2 चम्म्च जीरा डालकर रात को भिगोकर रखे और सुबह इस पानी को उबाल कर पी लें तथा बचें हुए जीरे को चबाकर खा लें इसका नियमित सेवन करने से शरीर की चर्बी बहुत जल्दी घुलने लग जाती है   

2. 1 कटोरी दही में 1 चम्म्च भुना हुआ जीरा डालकर हर रोज  खाने से मोटापा कम होता है  

3. 1 गिलास पानी में 1 चम्म्च जीरा पाउडर और 1 चम्म्च शहद मिलाकर पीने से वजन जल्दी कम होने लगता है  

4. अदरक और निम्बू दोनों जीरे की वजन कम करने की क्षमता को बढ़ाते है थोड़ी सी  सब्ब्जियों को उबालकर उसमें अदरक को कद्दूकस करके डाल लें साथ ही जीरा और निम्बू का रस मिलाकर रात को खाएं ऐसा करने से मोटापा जल्दी कम होता है  

5. जीरा खराब कोलेस्ट्रॉल और फैट को शरीर में बनने से रोकता है  इसलिए यह वजन कम करने में मदद करता  है जीरे में मौजूद पोषक तत्व और एंटीऑक्सीडेंट चयापचय को बढ़ाता है, जिससे पेट की चर्बी कम करने में मदद मिलती है।

दालचीनी और शहद साथ खाने के रामबाण फायदे , Health Benefits With Cinnamon Or Honey



1. हार्ट को हेल्थी बनाने के लिए और दिल की बीमारी पर कंट्रोल रखने के लिए दालचीनी मददगार होती है क्योकि यह दिल की धमनियों में कोलेस्ट्रॉल को जमने से रोकती है दालचीनी और शहद को गर्म पानी के साथ भी ले सकते है या चाय में डालकर पी सकते है इसके सेवन से हार्ट अटैक का  खतरा भी कम हो जाता है  

2. दालचीनी और शहद के सेवन से कान के रोग भी दूर होते है बहरेपन की समस्या को भी खत्म करता है  दालचीनी तेल की कुछ बूंदे कान में डालने से फायदा मिलता है| 
 
3. शहद और दालचीनी के पेस्ट को सोने से पहले चेहरे पर लगाये और सुबह गर्म पानी से चेहरा धो लें इससे चेहरा चमकने लगेगा

4. गंजेपन या बालों के गिरने की समस्या में गर्म जैतून के तेल  में 1 चम्म्च शहद और 1 चम्म्च दालचीनी मिलाकर पेस्ट बनाकर सिर और बालों में लगाये और 25 मिनट बाद   सिर  धो लें , काफी फायदा मिलेगा |

5. 1 गिलास पानी में 1 चम्म्च दालचीनी पाउडर मिलाकर 3-4 मिनट उबाल लें , अब इसमें 2 चम्म्च शहद मिलाकर सुबह नाश्ता करने से आधा घंटा पहले पिये , रात को सोने से पहले भी इसका सेवन करने से एक्स्ट्रा फैट धीरे -धीरे बर्न हो जाता है  

6. नियमित रूप से दालचीनी और शहद का सेवन करने से तनाव से राहत मिलती है साथ ही याद्दाश्त भी बढ़ती है  

7. पेट के कैंसर या हड्डी के बढ़ जाने पर दालचीनी और शहद का सेवन करने से फायदा मिलता है  

8. दालचीनी और शहद का मिश्रण शरीर की इम्युनिटी पावर को भी बढ़ाता है जिससे बिमारियों से लड़ने के लिए शरीर ज्यादा ताकतवर बन जाता है  

9. 1 चम्म्च शहद में 1 चुटकी दालचीनी पाउडर मिलाकर खाने से जुकाम में आराम मिलता है दालचीनी और शहद को गुनगुने पानी में मिलाकर भी सेवन कर सकते है

10. अपच, गैस, पेट दर्द, एसिडिटी, उलटी दस्त होने पर भी दालचीनी का पाउडर काफी आराम दिलाता है साथ ही भोजन का पाचन भी बेहतर होता है। शहद और दालचीनी साथ लेने से पेट के अलसर जड़ से खत्म हो जाते है| 

सफ़ेद बालों को काला करने के नुस्खे , Safed Baal Ka Ilaj Or Treatment



1. 100 मिलीलीटर पानी में थोड़ी सी कड़ी पत्ता डालकर तब तक उबालें जब तक पानी आधा ना रह जाये पानी आधा होने के बाद इसे पी ऐसा हर रोज करने से धीरे धीरे सफेद बाल काले हो जाएंगे  

2. आलू और दाल को पीसकर पेस्ट बनाकर बालों में लगाये आलू में ब्लीचिंग के प्राकृतक गुण होने के कारण दाल के साथ मिलाकर लगाने से प्राकृतिक रंग वापिस जाता है  

3. फिटकरी को पीसकर पाउडर बनाकर उसमें गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बनाकर बालों में लगाये और 30 मिनट बाद बालों को धो लें ऐसा हफ्ते में 3 बार करें । 

4. नियमित पुदीने की चाय का सेवन करें इसके सेवन से बालों की जड़ों में रक्त का परवाह भी अच्छा होता है  

5. नारियल के तेल में कड़ी पत्त्ते डालकर उबालें और ठंडा होने पर रात को सोते वक्त इस तेल से मालिश करें ऐसा नियमित करने से कुछ की दिनों में सफेद बाल काले  हो जाएंगे  

6. 1 महीने तक आवलें के जूस का सेवन करें , यह भी एक प्रभावशाली उपाय है सफेद बालों को काला करने के लिए|