1. 1 कप पानी
में 15-20 तुलसी की पत्तियां
डालकर धीमी आंच
पर गर्म करके
काढ़ा बना लें
और ठंडा होने
पर दिन में 4-5 बार
मुहांसों पर लगाए
।
2. 5 ग्राम
एलोवेरा जैल , 1 ग्राम
बेसन और चुटकी
भर हल्दी मिलाकर
चेहरे पर लगाए
और सूखने पर
ठंडे पानी से
चेहरा धो लें
, फायदा मिलेगा।
3. हफ्ते में 1 बार गर्म पानी से भाप लेकर कॉटन से चेहरा हल्के हाथों से साफ़ करलें , चेहरा साफ़ करने के बाद निम्बू का रस चेहरे पर लगाने से मुहांसे बहुत जल्दी ठीक होते है ।
4. ककड़ी का
रस चेहरे पर
लगाने से मुहांसों
में काफी आराम
मिलता है ।
नियमित 3-4 कप ककड़ी का
रस पीने से
भी फायदा मिलता
है ।
5. रोजाना
सुबह खाली पेट 8-10 नीम
को पत्तियों को
चबाकर ऊपर से
पानी पीने से
मुहांसे तो ठीक
होते है साथ
ही स्किन से
संबंधित हर प्रकार
की समस्या से
भी बचाव रहता
है ।
6. कच्चे लहसुन का पेस्ट बनाकर मुहांसों पर लगाए और 15 मिनट बाद गुनगुने
पानी से चेहरा धो ले, मुहांसे ठीक होने लगते है
7. साबुन की जगह बेसन से चेहरा धोये ऐसा करने से भी मुहांसे कम निकलते है ।
8. 2 कप पानी में 1/2 चम्म्च अजवायन, 1/2 चम्म्च
धनिया , 1/2 चम्म्च सौंफ डालकर धीमी आंच पर 10 मिनट तक उबाले , और नियमित इस पानी का
सुबह, शाम, दोपहर को सेवन करने से मुहांसों
में आराम मिलता है ।
9. शहद में दालचीनी पाउडर मिलाकर चेहरे पर लगायें और 20 मिनट बाद ठंडे
पानी से चेहरा धो लें ।
10. दही में चुटकी भर हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाए और 15 मिनट बाद
गुनगुने पानी से चेहरा धो लें ।
11. रोजाना गर्म
पानी में शहद और बेकिंग सोडा मिलाकर चेहरे पर 10 मिनट लगाये और फिर ठंडे पानी से चेहरा
धो लें ।