1. जौ के आटे
में दही, निम्बू
का रस और
पुदीने का रस
मिलाकर चेहरे पर हल्के
हाथों से 3-4 मिनट
स्क्रब करें।
2. बेसन , हल्दी और निम्बू
का रस मिलाकर
चेहरे पर 15 मिनट लगाए और
सूखने पर ठंडे
पानी से चेहरा
धो लें
3. रात
को सोते वक्त मलाई
में बादाम पीसकर
पेस्ट बनाकर चेहरे
पर मसाज करके
सो जाये और
सुबह चेहरा धो
लें ।
4. सेब या
पपीते का गुदा
चेहरे पर लगाए
।
5. 1 मैस
केले में 2 चम्म्च पुदीने का रस
मिलाकर चेहरे पर लगाए
और 20 मिनट
बाद ठंडे पानी
से चेहरा धो
लें
6. रात
को सोते वक्त
बादाम तेल से
चेहरे की 15 मिनट मसाज करें
और सुबह गुनगुने
पानी से चेहरा
धो लें ।
7. बैगन को पीसकर
पेस्ट बनाकर चेहरे
पर 20 मिनट
लगाकर ठंडे पानी
से चेहरा धो
लें ।
8. 2 चम्म्च मुलेठी पाउडर
, 1 चम्म्च निम्बू
का रस, 1 चम्म्च शहद मिलाकर
चेहरे पर 30 मिनट लगाकर ठंडे
पानी से चेहरा
धो लें ।
9. जायफल पाउडर को
गाय के कच्चे
दूध में मिलाकर
चेहरे पर लगाए
और 15 मिनट
बाद चेहरा धो
लें ।
10. 1 मैस केले
में 1 चम्म्च
निम्बू का रस
मिलाकर चेहरे पर लगाएं
और 20 मिनट
बाद ठंडे पानी
से चेहरा धो
लें ।
11. हर
रोज आलू का
रस चेहरे पर
लगाने से चेहरे
की झाइयाँ कम
हो जाती है
।