1. बर्फ के टुकड़े को साफ़ कपड़े में लपेटकर चेहरे पर 5 मिनट तक गोल -गोल घुमाकर मसाज करने से चेहरे का ब्लड सर्कुलेशन तेज हो जाता है जिससे चेहरा जल्दी ग्लो करने लगता है ।
2. हफ्ते में 2-3 बार चेहरे पर बर्फ का टुकड़ा रब करने से चेहरे पर झुर्रियां जल्दी नहीं पड़ती जिससे लम्बे समय तक जवां बने रहते है ।
3. मुहांसे या एक्ने होने पर बर्फ के टुकड़े को कपड़े में लपेटकर मुहांसों पर मसाज करने से जल्दी आराम मिलता है । साथ ही चेहरे का एक्स्ट्रा आयल भी बाहर निकलता है ।
4. आँखों के थकने या जलन होने पर बर्फ के टुकड़े से आँखों के चारों तरफ मसाज करने से जलन दूर हो जाती है ।
5. Sun Burn या Sun Tan होने पर बर्फ के टुकड़े से मसाज करने से इस समस्या से जल्दी राहत मिलती है ।
6. बर्फ के टुकड़े से चेहरे का makeup बहुत जल्दी उतर जाता है ।
7. दांत में दर्द होने पर बर्फ के टुकड़े को मसूड़ों पर थोड़ी देर रखने से दर्द ठीक हो जाता है ।
8. मेकअप करने से पहले बर्फ का टुकड़ा चेहरे पर रब करने से मेकअप जल्दी खराब नहीं होता और लम्बे समय तक टिका रहता है ।
9. नकसीर होने पर बर्फ का टुकड़ा नाक के चारों तरफ रखने से नाक से खून निकलना बंद हो जाता है ।
10. चेहरे की एक्स्ट्रा चर्बी हटाने के लिए बर्फ के टुकड़े से चेहरे की नियमित मसाज करने से चेहरा का फैट कम हो जाता है ।
11. जल जाने के तुरंत बाद बर्फ का टुकड़ा जले स्थान पर मलने से जलन शांत हो जाती है और छाले भी नहीं पड़ते|
12. किसी भी प्रकार की अंदरूनी चोट लगने पर तुरंत बर्फ मलने से खून नहीं जमता और दर्द भी कम हो जाता है ।
13. चोट लगने के कारण खून बहने पर बर्फ की पट्टी बांधने से खून निकलना बंद हो जाता है ।
14. मोच आने पर उस जगह पर तुरंत बर्फ लगाने से सूजन नहीं आती ।
15. गले में खरास होने पर बर्फ का टुकड़ा लेकर गले के बाहर धीरे - धीरे मलने पर खरास में आराम मिलता है ।
16. गठिया के दर्द को दूर करने के लिए दर्द वाली जगह पर बर्फ का टुकड़ा 2 मिनट रखे फिर हटा दें, फिर 2 मिनट रखे फिर हटा दें ऐसा 8-10 बार करने से दर्द में आराम मिलता है ।