2. लहसुन का पेस्ट बनाकर डार्क स्पॉट पर लगाने से काफी फायदा मिलता है ।
3. ग्रीन टी को गिला करके चेहरे पर लगाने से भी धीरे -धीरे दाग साफ़ हो जाते है ।
4. शहद , चंदन, निम्बू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाने से दाग खत्म हो जाते है ।
5. हल्के हाथों से चेहरे पर 10 मिनट निम्बू रगड़ने से दाग तो साफ़ होते है साथ ही रंग भी निखरता है ।
6. दूध से चेहरे की मसाज करने से भी दाग काफी हद तक कम हो जाते है साथ ही त्वचा में नमी भी आती है ।
7. नियमित रूप से प्याज का रस चेहरे पर लगाने से दाग- धब्बे ठीक हो जाते है ।
8. आलू का रस निकालकर चेहरे पर लगाये इससे दाग तो साफ़ होते है साथ ही रंग भी गोरा होता है ।
9. चंदन पाउडर, दही, निम्बू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाने से दाग बहुत जल्दी ठीक हो जाते है ।
10. दही में निम्बू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाने से दाग के साथ रंग भी साफ होता है ।