1. ग्रीन टी के
नियमित सेवन से
नींद आना कम
हो जाती
है|
2. ग्रीन
टी के हर
रोज सेवन
करने से शरीर
में खून की
कमी हो जाती
है ।
3. ग्रीन
टी के अधिक
सेवन गुर्दे की
पथरी का कारण
बन सकता है
। जिन लोगों
को किडनी की
समस्या, ह्रदय रोग, पेट
में अलसर की
समस्या हो उन्हें
ग्रीन टी का
सेवन बहुत कम
करना चाहिए ।
4. ग्रीन टी सही
तापमान के साथ
ना लेने के
कारण एसिडिटी की
समस्या हो सकती
है ।
5. ग्रीन
टी के अधिक
सेवन से कैंसर
जैसा रोग भी
हो सकता है
।
6. ग्रीन टी
में दूध मिलाकर
पीने से शरीर
में कैल्शियम की
कमी हो सकती
है ।
7. ग्रीन
टी के रेगुलर
सेवन से एलर्जी
जैसे रोगों का
भी सामना करना
पड़ सकता है
।
8. ग्रीन टी के सेवन से भूख भी कम लगती
है ।
9. ग्रीन टी गर्भधारण करने वाली महिलायों के लिए भी हानिकारक साबित हो सकती है ।
10. ग्रीन टी से सेवन से गर्भवती महिलायों को भूख कम लगती है जिसके कारण बच्चे को भी पोषक
तत्व नहीं मिल पाते ।
11. ग्रीन टी के सेवन से
भ्रूण की मृत्यु भी हो सकती है ।
12. ग्रीन टी
के सेवन से बच्चे का वजन भी कम होता है ।
13. ग्रीन टी के पीने से बच्चे की प्री मिच्युर
डेलिवेरी भी हो सकती हैं ।
14. ग्रीन टी के सेवन से इसकी आदत होने के कारण ग्रीन टी ना
मिलने के कारण चिड़चिड़ापन आ जाता है साथ ही थकान भी महसूस होती है ।