1. 2 चम्म्च मुल्तानी मिट्टी, 1 चम्म्च बेसन, 1 चम्म्च टमाटर
का रस मिलाकर
चेहरे पर लगाएं
। 20 मिनट
लगाने के बाद
ठंडे पानी से
चेहरा धो लें
। ऐसा हफ्ते
में 4 बार
करें ।
2. 2 चम्म्च मुल्तानी मिट्टी
, 1 चम्म्च दही
, अंडे का सफेद हिस्सा,
1 चम्म्च
मक्के का आटा
मिलाकर पेस्ट बना लें
। इस पेस्ट
को चेहरे पर
लगाएं और सूखने
के बाद ठंडे
पानी से हल्के
से रगड़ कर
चेहरा धो लें
। यह पेस्ट
हफ्ते में 2 बार अवश्य लगाए
।
3. 2 चम्म्च
मुल्तानी मिट्टी, 1 चम्म्च
गुलाब जल, 2 चम्म्च खीरे का
रस मिलाकर पेस्ट
बनाकर चेहरे पर
लगाये , 15मिनट
लगाने के बाद
ठंडे पानी से
चेहरा धो लें
। ऐसा 1 दिन
छोड़कर करें ।
4. 2 चम्म्च मुल्तानी
मिट्टी, 4 चम्म्च
संतरे का रस
मिलाकर चेहरे पर लगाये
और 20 मिनट
लगाने के बाद
चेहरा धो लें
।
5. 1 चम्म्च
मुल्तानी मिट्टी, 2 चम्म्च
अंगूर का रस, 1 चम्म्च शहद
मिलाकर चेहरे पर लगाये
और 20 मिनट
लगाने के बाद
ठंडे पानी से
चेहरा धो लें ।
6. 1 चम्म्च मुल्तानी
मिट्टी, 1 चम्म्च
निम्बू का रस, 2 चम्म्च कोकोनट
मिल्क क्रीम मिक्स
करके पेस्ट बना
लें और 20 मिनट लगाने के
बाद चेहरा धो
लें ऐसा हफ्ते
में 1 बार
करें ।
7. 1 चम्म्च मुल्तानी मिट्टी
, 1 चम्म्च एलो
वेरा जैल, 2 चम्म्च ठंडा दूध
मिलाकर पेस्ट बनाकर चेहरे
पर लगाये और 15 मिनट लगाने
के बाद चेहरा
धो लें ।