Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

चीकू के फायदे | Chiku ( Sapota) Benefits For Health, Skin, Babies in hindi


1. चीकू के नियमित सेवन करने से आँखों की रौशनी बढ़ती है  

2. चीकू के सेवन से कब्ज, दस्त, एनीमिया  जैसे रोगों से भी बचाव रहता है  

3. चीकू के रोजाना सेवन से कैंसर जैसे भयानक रोग से बचाव रहता है  

4. शरीर की हड्डियों को बढ़ाने और मजबूती देने में चीकू बहुत सहायक है

5. चीकू गर्भवती और दूध पिलाने वाली महिलायों के लिए बहुत फायदेमंद है  

6. चीकू बवासीर और जख्म को भी जल्दी ठीक कर देता है|  

7. दस्त होने पर चीकू को पानी में उबालकर उसका काढ़ा पीने से जल्दी आराम मिलता है  

8. चीकू के सेवन से दिमाग शांत रहता है चीकू अनिद्रा ,चिंता और अवसाद से परेशान लोगों के लिए फायदेमंद है  

9. चीकू स्वश्न तंत्र से कफ और बलगम निकालने में सहायक है  

10. चीकू के बीजों को पीसकर खाने से गुर्दें की पथरी पेशाब के द्वारा बहार निकल जाती है  

12. चीकू के सेवन से वजन नियंत्रित रहता है साथ ही यह पाचन तंत्र भी मजबूत रहता है  

13. चीकू शरीर से पेशाब द्वारा गंदगी को निकालने में मदद करता है  

14. चीकू के नियमित सेवन से त्वचा सुंदर और चमकदार बनती है  

15. चीकू के बीजों का तेल बालों में लगाने से बाल स्वस्थ और चमकदार, लम्बे और घने  बनते है  

16. साथ ही  यह तेल बालों को झड़ने से बचाता है  

17. चीकू के बीजों का पेस्ट अरण्डी के तेल में मिलाकर बालों में लगाने से डैंडरफ खत्म हो जाता है । 

18. चीकू खाने और चेहरे पर लगाने से झुर्रियां काफी हद तक कम हो जाती है । 

19. त्वचा पर गांठ या फंगल होने पर चीकू के पौधे का दूधिया रस लगने से आराम मिलता है । 

20. चीकू को दांत की कैविटी भरने के लिए भी प्रयोग किया जा सकता है । 

21. किसी भी प्रकार की थकान होने पर चीकू का सेवन करने से शरीर को ऊर्जा और स्फूर्ति मिलती है ।