1. चीकू के नियमित
सेवन करने से
आँखों की रौशनी
बढ़ती है ।
2. चीकू के सेवन
से कब्ज, दस्त,
एनीमिया जैसे
रोगों से भी
बचाव रहता है
।
3. चीकू के
रोजाना सेवन से
कैंसर जैसे भयानक
रोग से बचाव
रहता है ।
4. शरीर की हड्डियों
को बढ़ाने और
मजबूती देने में
चीकू बहुत सहायक
है
5. चीकू
गर्भवती और दूध
पिलाने वाली महिलायों
के लिए बहुत
फायदेमंद है ।
6. चीकू बवासीर और
जख्म को भी
जल्दी ठीक कर
देता है|
7. दस्त होने
पर चीकू को
पानी में उबालकर
उसका काढ़ा पीने
से जल्दी आराम
मिलता है ।
8. चीकू के सेवन
से दिमाग शांत
रहता है ।
चीकू अनिद्रा ,चिंता
और अवसाद से
परेशान लोगों के लिए
फायदेमंद है ।
9. चीकू स्वश्न तंत्र
से कफ और
बलगम निकालने में
सहायक है ।
10. चीकू के बीजों
को पीसकर खाने
से गुर्दें की
पथरी पेशाब के
द्वारा बहार निकल
जाती है ।
12. चीकू के सेवन
से वजन नियंत्रित
रहता है साथ
ही यह पाचन
तंत्र भी मजबूत
रहता है ।
13. चीकू शरीर से
पेशाब द्वारा गंदगी
को निकालने में
मदद करता है
।
14. चीकू के
नियमित सेवन से
त्वचा सुंदर और
चमकदार बनती है
।
15. चीकू के
बीजों का तेल
बालों में लगाने
से बाल स्वस्थ
और चमकदार, लम्बे
और घने बनते है
।
16. साथ ही यह
तेल बालों को
झड़ने से बचाता
है ।
17. चीकू
के बीजों का
पेस्ट अरण्डी के
तेल में मिलाकर
बालों में लगाने
से डैंडरफ खत्म
हो जाता है
।
18. चीकू खाने और चेहरे पर लगाने से झुर्रियां
काफी हद तक कम हो जाती है ।
19. त्वचा पर गांठ या फंगल होने पर चीकू के पौधे का दूधिया
रस लगने से आराम मिलता है ।
20. चीकू को दांत की कैविटी भरने के लिए भी प्रयोग किया जा
सकता है ।
21. किसी भी प्रकार की थकान होने पर चीकू का सेवन करने से शरीर को ऊर्जा और स्फूर्ति
मिलती है ।