1. सबसे पहले Tea Tree Oil से
चेहरे को अच्छे
से साफ़ करके
चेहरा धो लें
, यह आयल ना
केवल चेहरे की
सफाई करता है
बल्कि एक्स्ट्रा आयल
भी चेहरे से
हटाता है ।
2. 2 चम्म्च Oatmeal, 1 चम्म्च शहद, 1 चम्म्च निम्बू
का रस मिलाकर
चेहरे पर लगाए
और 10 मिनट
बाद हल्के हाथों
से रगड़कर ठंडे
पानी से चेहरा
धो लें । Oatmeal से
चेहरे से तेल
निकालने के साथ
स्किन सॉफ्ट भी
बनती है ।
3. रात को सोते
वक्त एलोवेरा
जैल चेहरे पर
लगायें और सुबह
ठंडे पानी से
चेहरा धो लें
। एलोवेरा से
तेल कंट्रोल होने
के साथ- साथ
त्वचा चमकदार भी
बनती है ।
4. आम को मसलकर चेहरे पर लगाये और 15 मिनट
बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें । इससे चेहरे के रोम छिद्र खुल जाते है ।
5. 1 टमाटर के गूदे में 5-6 निम्बू की बूंदें डाल कर चेहरे पर लगाये और 10 मिनट बाद
चेहरा धो लें नियमित गुलाबजल में रुई भिगोकर चेहरे की अच्छे से सफाई करें ।
6. आधे कटोरी
दही में 1 चम्म्च निम्बू का रस, 1 चम्म्च संतरे का रस मिलाकर चेहरे पर लगाये और 20 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें खीरे के रस में कुछ बूंदे निम्बू की मिलाकर चेहरे
पर लगाये और 15 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरे धो लें|
7. मसूर की दाल रात को दूध में भिगोकर
सुबह पीसकर चेहरे पर लगाये और सूखने पर ठंडे पानी से चेहरा धो लें |