Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

गर्म पानी पीने के फायदे | Benefits Of Drinking Lukewarm Water


1. गर्म पानी पीने से त्वचा का रूखापन दूर होता है जिससे त्वचा मुलायम व् चमकदार बनती है  

2. गर्म पानी पीने से शरीर के विषैले तत्व बाहर निकल जाते है  

3. सुबह खाली पेट और भोजन के बाद गर्म पानी पीते रहने से पाचन संबंधित समस्या नहीं होती साथ ही गैस और कब्ज जैसे रोग से भी बचाव रहता है  

4. 1 गिलास गर्म पानी में 1 निम्बू का रस, 2 ग्राम काली मिर्च, थोड़ा सा नमक मिलाकर पीने से पेट का भारीपन दूर होता है साथ ही भूख भी खुलकर लगती है  

5. सुबह खाली पेट गर्म पानी पीने से सीने की जलन दूर होती है और मूत्र संबंधित रोगों से भी बचाव रहता है  

6. बुखार में गर्म पानी पीने से रोगी को जल्दी आराम मिलता है  

7. गर्म पानी के सेवन से सर्दी ,कफ जैसे रोग से बचाव रहता है  

8. सुबह  खाली पेट 1 गिलास गर्म पानी में 1 निम्बू का रस मिलाकर पीने से शरीर में विटामिन सी की कमी नहीं रहती

9. सुबह खाली पेट 1 गिलास पानी में निम्बू और शहद मिलाकर पीने से वजन कम होता है और नियमित  भोजन के 1 घंटे बाद 1 गिलास गर्म पानी पीने से मोटापा कंट्रोल में रहता है  

10. गर्म पानी के नियमित सेवन से जोड़ों के दर्द या गैस के दर्द में काफी राहत मिलती है

11. रोजाना गर्म पानी के सेवन से मुहांसों को काफी हद तक कंट्रोल किया जा सकता है  

12. सिर में दर्द होने पर गर्म पानी के सेवन से दर्द को कम किया जा सकता है  

13. गर्म पानी के सेवन से मांशपेशियों की ऐठन दूर होती है  

14. 1 गिलास गर्म पानी में निम्बू का रस मिलाकर पीने से एनर्जी लेवल बढ़ता है