Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

करी पत्ते के फायदे | Kari Patta (Leaf) Benefits In Hindi

करी पत्ते के फायदे | Kari Patta (Leaf) Benefits In Hindi । Carry Leaf Uses In Hindi | Benefits Of Kari Patta Carry Leaf | Uses Of Kadi Patta Or Kadi Leaf

करी पता भोजन को स्वादिष्ट बनाने के साथ -साथ हमारी सेहत को भी दुरुस्त रखने में मददगार है।  जानते है इसके महत्वपूर्ण फायदों के बारे में। 

 *  पेट संबंधी रोगों में करी पत्तों का इस्तेमाल फायदेमंद होता है।  इसके लिए इसे दाल में तड़का लगाते समय या साउथ इंडियन फूड बनाते समय भी इस्तेमाल कर सकते है। 

*  भोजन में करी पत्ते के प्रयोग से पाचन क्रिया भी दुरुस्त रहती है। 

*  करी पता मोटापे की समस्या को दूर करता है।  रोजाना इन पत्तों को चबाने से वजन कम होता है। 

*  मुंह में छाले और सिरदर्द की समस्या में ताजा करी पत्तों को चबाने से वजन कम होता है। 

*  करी पत्ते में आयरन,  कैल्शियम और फॉस्फोरस भरपूर मात्रा में होता है जिससे इन्हें प्रयोग करने से बाल सफेद नही होते।  यह सीने से कफ को बाहर निकालता है।  लाभ के लिए एक चम्मच शहद को एक चम्मच करी पत्ते के रस में मिलाकर प्रयोग करें। 

*  कुछ करी पत्तों को पीसकर इसमें नींबू की कुछ बूंदे और थोड़ी चीनी मिलाकर खाने से उल्टी की तकलीफ में राहत मिलती है।  नियमित रूप से इन पत्तों का प्रयोग डायबीटिज के रोगियों के लिए भी फायदेमंद है।