Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Green Tea Ke Nuksan | Green Tea Harmful Side Effects In Hindi



1. ग्रीन टी के नियमित सेवन से नींद आना कम हो  जाती है|

2. ग्रीन टी के हर रोज  सेवन करने से शरीर में खून की कमी हो जाती है  

3. ग्रीन टी के अधिक सेवन गुर्दे की पथरी का कारण बन सकता है जिन लोगों को किडनी की समस्या, ह्रदय रोग, पेट में अलसर की समस्या हो उन्हें ग्रीन टी का सेवन बहुत कम करना चाहिए  

4. ग्रीन टी सही तापमान के साथ ना लेने के कारण एसिडिटी की समस्या हो सकती है  

5. ग्रीन टी के अधिक सेवन से कैंसर जैसा रोग भी हो सकता है

6. ग्रीन टी में दूध मिलाकर पीने से शरीर में कैल्शियम की कमी हो सकती है  

7. ग्रीन टी के रेगुलर सेवन से एलर्जी जैसे रोगों का भी सामना करना पड़ सकता है । 

8. ग्रीन टी के सेवन से भूख भी कम लगती है । 

9. ग्रीन टी गर्भधारण करने वाली महिलायों के लिए भी हानिकारक साबित हो सकती है । 

10. ग्रीन टी से सेवन से गर्भवती महिलायों को भूख कम लगती है जिसके कारण बच्चे को भी पोषक तत्व नहीं मिल पाते । 

11. ग्रीन टी के  सेवन से भ्रूण की मृत्यु  भी हो सकती है । 

12. ग्रीन टी के सेवन से बच्चे का वजन भी कम होता है । 

13. ग्रीन टी के पीने से बच्चे की प्री मिच्युर डेलिवेरी भी हो सकती हैं । 

14. ग्रीन टी के सेवन से इसकी आदत होने के कारण ग्रीन टी ना मिलने के कारण चिड़चिड़ापन आ जाता है साथ ही थकान भी महसूस होती है ।