Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

वजन कम करने का तरीका उपाय | Easy & Fast Natural Weight Loss Tips In Hindi


1. खाना खाने के 15 मिनट बाद सौंफ वाली चाय पिये इससे खाना जल्दी पचता है साथ ही वजन कम करने में भी सहायक है । 
2. करौंदे का आचार या करौंदे का जूस निकालकर नियमित सेवन करें । 

3. खाना खाने से पहले  खीरे का सलाद खाये । खीरे के नियमित सेवन से 1 हफ्ते में 2 किलो वजन कम होता है । 

4. आड़ू के फल का नियमित सेवन करें । आड़ू मोटापा कम करने में बहुत ही सहायक फल है । 

5. लाल मिर्च का सेवन नियमित करें , लाल मिर्च भी वजन कम करने में कारगर उपाय है । 

6. दोपहर के भोजन में रेगुलर दही का सेवन करें , दही से भी वजन कंट्रोल में रहता है । 

7. हर रोज टमाटर का सलाद या टमाटर का सूप बनाकर सेवन करें टमाटर भी वजन कम करने में मदद करता है । 

8. बेर के पत्तों को रातभर पानी में भिगो कर रखे और सुबह छानकर उस पानी का खाली पेट सेवन करें ।