Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

गर्मियों में लू से बचने के उपाय | Heat Stroke Treatment At Home In Hindi



1. गर्मियों में घर से निकलते वक्त छाछ , सत्तू पीकर निकलने से लू से बचा जा सकता है  

2. कच्चे आम का पन्ना बनाकर पीने से भी लू से बचाव रहता है

3. किसी को लू लगने पर प्याज का रस हाथों पैरों पर लगाने से लू उतर जाती है

4. धूप में जाते वक्त छोटा प्याज साथ रखने से लू  से बच  सकते है  

5. किसी को लू लग जाये  तो गीले कपड़े से भी लू उतरी जा सकती है  

6. गर्मियों में बेल का शर्बत बनाकर पीने से भी लू लगने से बचाव रहता है 

7. नारियल पानी का प्रचुर मात्रा में सेवन करें

8. नियमित पुदीने का सेवन करें

9. हर रोज दिन में बार निम्बू की शिकंजी बनाकर पीये  

10. गर्मियों में खाना खाने के बाद थोड़ा सा गुड खाने से भी लू से बचा जा सकता है  

11. धूप से आने के बाद प्याज के रस में शहद मिलाकर चाटने से लू से बचाव रहता है  

12. गर्मियों के दिनों में हमेशा हल्का भोजन करें और ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन करें । 

13. गर्मियों में हमेशा घर का बना खाना खाना चाहिए  

14. गर्मियों में कभी भी खाली पेट घर से बाहर ना निकलें  

15. गर्मियों में हमेशा हल्के और सूती कपड़े पहने  

16. धूप में बाहर निकलते वक्त हमेशा छाता लेकर निकलें |