Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

तेलीय त्वचा की देखभाल | Oily Skin Care Tips In Summer in Hindi



1. सबसे पहले Tea Tree Oil  से चेहरे को अच्छे से साफ़ करके चेहरा धो लें , यह आयल ना केवल चेहरे की सफाई करता है बल्कि एक्स्ट्रा आयल भी चेहरे से हटाता है  

2. 2 चम्म्च Oatmeal, 1 चम्म्च शहद, 1 चम्म्च निम्बू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाए और 10 मिनट बाद हल्के हाथों से रगड़कर ठंडे पानी से चेहरा धो लें । Oatmeal से चेहरे से तेल निकालने के साथ स्किन सॉफ्ट भी बनती है  

3. रात को सोते वक्त  एलोवेरा जैल चेहरे पर लगायें और सुबह ठंडे पानी से चेहरा धो लें एलोवेरा से तेल कंट्रोल होने के साथ- साथ त्वचा चमकदार भी बनती है  

4. आम को मसलकर चेहरे पर लगाये और 15 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें । इससे चेहरे के रोम छिद्र खुल जाते है । 

5. 1 टमाटर के गूदे में 5-6 निम्बू की बूंदें डाल कर चेहरे पर लगाये और 10 मिनट बाद चेहरा धो लें नियमित गुलाबजल में रुई भिगोकर चेहरे की अच्छे से सफाई करें । 

6. आधे कटोरी दही में 1 चम्म्च निम्बू का रस, 1 चम्म्च संतरे का रस मिलाकर चेहरे पर लगाये और 20 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें खीरे के रस में कुछ बूंदे निम्बू की मिलाकर चेहरे पर लगाये और 15 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरे धो लें|

7. मसूर की दाल रात को दूध में भिगोकर सुबह पीसकर चेहरे पर लगाये और सूखने पर ठंडे पानी से चेहरा धो लें |